RBI की तरफ से PayTm को मिली बड़ी राहत… अब इस तारीख तक जारी रहेंगी सेवाएं

Paytm Payment Bank: भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को सेवाएं जारी रखने के लिए 15 दिन का अतिरिक्त समय दिया है. इसके तहत किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड उत्पाद, वॉलेट और फास्टैग में जमा या ‘टॉप-अप’ स्वीकार नहीं करने के आदेश की अंतिम तारीख 15 मार्च तक बढ़ा दी गयी है.

By Vikash Kumar Upadhyay | February 16, 2024 7:13 PM

Paytm Payment Bank: भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को सेवाएं जारी रखने के लिए 15 दिन का अतिरिक्त समय दिया है. इसके तहत किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड उत्पाद, वॉलेट और फास्टैग में जमा या ‘टॉप-अप’ स्वीकार नहीं करने के आदेश की अंतिम तारीख 15 मार्च तक बढ़ा दी गयी है. आरबीआई ने शुक्रवार को कहा कि व्यापारियों सहित ग्राहकों के हित को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है.

RBI ने 29 फरवरी 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार न करने का दिया था निर्देश

रिजर्व बैंक ने इसके पहले 31 जनवरी को पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (पीपीबीएल) को किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड उत्पाद, वॉलेट व फास्टैग में 29 फरवरी 2024 के बाद जमा या टॉप-अप स्वीकार न करने का निर्देश दिया था.
आरबीआई ने कहा कि यह फैसला पीपीबीएल के ग्राहकों (व्यापारियों सहित) के हित को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है, जिन्हें वैकल्पिक व्यवस्था करने तथा व्यापक सार्वजनिक हित के लिए थोड़े और समय की आवश्यकता हो सकती है.

Also Read: PayTm Wallet में पड़ा हुआ पैसा अपने बैंक अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करें? जानिए स्टेप-बाय-स्टेप प्रॉसेस

केंद्रीय बैंक ने नियमों के लगातार गैर-अनुपालन और निगरानी के स्तर पर चिंता बने रहने पर पीपीबीएल के खिलाफ कार्रवाई

आरबीआई ने कहा, ‘‘ इसके अलावा यह निर्देश दिया गया है कि बैंक ‘स्वीप-इन स्वीप-आउट’ सुविधा के तहत भागीदार बैंकों के पास ग्राहकों की जमा राशि की निर्बाध निकासी की सुविधा प्रदान करेगा ताकि ऐसे ग्राहकों को कोई असुविधा नहीं हो.’’ केंद्रीय बैंक ने नियमों के लगातार गैर-अनुपालन और निगरानी के स्तर पर चिंता बने रहने पर पीपीबीएल के खिलाफ कार्रवाई की है. आरबीआई ने पीपीबीएल के ग्राहकों और आम जनता की सुविधा के लिए अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों (एफएक्यू) की एक सूची भी शुक्रवार को जारी की. पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट.

आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर किस प्रकार की पाबंदी लगाई है?

आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को 29 फरवरी 2024 के बाद से ग्राहक खाते, प्रीपेड उत्पाद, वॉलेट और फास्टैग में कोई भी जमा या ‘टॉप-अप’ स्वीकार करने से रोकने का निर्देश दिया था.

क्या आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक को और समय दिया है?

हां, आरबीआई ने 15 मार्च 2024 तक 15 दिन का अतिरिक्त समय दिया है ताकि ग्राहक वैकल्पिक व्यवस्था कर सकें और उनकी सुविधा को ध्यान में रखा जा सके.

आरबीआई का यह कदम क्यों उठाया गया है?

यह फैसला पीपीबीएल के ग्राहकों, व्यापारियों सहित, के हितों की रक्षा और व्यापक सार्वजनिक हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

ग्राहकों के जमा धन की निकासी की प्रक्रिया क्या होगी?

बैंक ‘स्वीप-इन स्वीप-आउट’ सुविधा के तहत ग्राहकों के जमा धन की निर्बाध निकासी की सुविधा प्रदान करेगा ताकि किसी भी ग्राहक को कोई असुविधा न हो.

क्या आरबीआई ने इस मामले में ग्राहकों की सहायता के लिए कोई जानकारी जारी की है?

हां, आरबीआई ने पीपीबीएल के ग्राहकों और आम जनता की सुविधा के लिए अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों (एफएक्यू) की एक सूची जारी की है.

Also Read: PayTm ने संकट के बीच अपने E-Commerce प्लैटफॉर्म का बदल डाला नाम, जानें डीटेल

Next Article

Exit mobile version