iPhone का Siri हुआ पुराना, यूजर्स के अब सारे काम संभालेगा Perplexity AI वॉयस असिस्टेंट
Perplexity AI ने अपने iOS ऐप के लिए नया अपडेट लॉन्च किया है, जिसमें 'Perplexity Assistant' फीचर शामिल किया गया है. यह वॉइस-पावर्ड फीचर यूजर्स को आवाज कमांड के माध्यम से ईमेल भेजने, शेड्यूल बनाने और मीडिया प्लेबैक जैसे कार्यों को करने की सुविधा देता है.

Perplexity AI ने iOS यूजर्स के लिए अपना नया फीचर ‘Perplexity Assistant’ पेश किया है. यह एक वॉयस-एक्टिवेटेड एआई टूल है, जो अब सीधे यूजर्स के iPhone पर रियल-वर्ल्ड टास्क भी पूरा कर सकता है. इस नए अपडेट के साथ, Perplexity ऐसा पहला असिस्टेंट बन गया है जो इंटेलिजेंट रिस्पॉन्स के साथ-साथ वास्तविक काम भी कर सकता है और वह भी बिना ऐप छोड़े.
क्या क्या कर सकता है ‘Perplexity Assistant’
सिरी या चैटजीपीटी वॉयस के मुकाबले, पर्प्लेक्सिटी असिस्टेंट न सिर्फ सवालों के जवाब देता है, बल्कि उन पर कार्रवाई भी करता है. यह विशेष मीडिया प्ले कर सकता है, ईमेल ड्राफ्ट कर सकता है, कैलेंडर इवेंट्स को रीशेड्यूल कर सकता है, रेस्टोरेंट बुकिंग कर सकता है, ट्रांसपोर्ट का ऑर्डर दे सकता है और रिमाइंडर भी सेट कर सकता है.
यह भी पढ़े: Apple ने चीन को कहा बाय-बाय, अमेरिका में बिकने वाले सभी iphone बनेंगे अब भारत में
Perplexity ने अपनी क्षमताओं में एक और कदम बढ़ाते हुए अब रियल-टाइम जानकारी प्राप्त करने और YouTube व पॉडकास्ट डायरेक्टरी जैसे प्लेटफॉर्म्स से कंटेंट खींचने की सुविधा जोड़ ली है. हालांकि, इसके प्रतिद्वंद्वी Gemini और Grok जैसे प्लेटफॉर्म्स के मुकाबले, यह अभी रियल-टाइम कैमरा इनपुट को सपोर्ट नहीं करता है. फिलहाल, यूजर्स एक इमेज अपलोड कर उस पर सवाल पूछ सकते हैं, लेकिन लाइव वीडियो विश्लेषण की सुविधा उपलब्ध नहीं है.
कैसे इस्तेमाल करें Perplexity वॉयस असिस्टेंट?
Perplexity का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको इसे डाउनलोड करना होगा. लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करने के बाद, इनपुट बॉक्स में मौजूद वॉयस आइकन पर क्लिक करें. आइकन पर क्लिक करने के बाद आप अपना सवाल बोलकर पूछ सकते हैं.
आप इस असिस्टेंट को एक्शन बटन पर भी सेट कर सकते हैं. इसके लिए सेटिंग में जाकर स्क्रॉल करें और Action Button विकल्प पर क्लिक करें. इसके बाद शॉर्टकट ऑप्शन में जाकर Perplexity को सेलेक्ट करें. अब आप केवल एक क्लिक में Perplexity को एक्टिवेट कर सकेंगे.