AI Action Summit: पीएम मोदी बोले- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बढ़ रही ताकत, सावधानी भी जरूरी

PM Modi at AI Action Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एआई समिट को संबोधित करते हुए कहा कि एआई आज के समय की जरूरत बन गया है. भारत के पास दुनिया का सबसे बड़ा टैलेंट है. हमने डेटा को सुरक्षित रखने की व्यवस्था की है और हम सरकार और प्राइवेट सेक्टर्स की मदद से आगे बढ़ रहे हैं.

By Rajeev Kumar | February 11, 2025 6:05 PM
an image

PM Modi at AI Action Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने फ्रांस में एआई एक्शन समिट (AI Action Summit) के दौरान अपने संबोधन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) (AI) के महत्व पर जोर दिया है. उन्होंने कहा है कि इसकी ताकत बढ़ रही है, लेकिन सावधानी भी जरूरी है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और बहुत सारी चीजों को बेहतर बना कर करोड़ों लोगों का जीवन बदल सकता है.

एआई आज के समय की जरूरत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एआई समिट को संबोधित करते हुए कहा कि एआई आज के समय की जरूरत बन गया है. भारत के पास दुनिया का सबसे बड़ा टैलेंट है. हमने डेटा को सुरक्षित रखने की व्यवस्था की है और हम सरकार और प्राइवेट सेक्टर्स की मदद से आगे बढ़ रहे हैं. एआई का फ्यूचर बहुत अच्छा है और इससे सबकी भलाई जुड़ी हुई है. मशीनों की ताकत बढ़ने से कुछ लोग चिंता में हैं, लेकिन यह चिंतित होनेवाली कोई बात नहीं है.

ओपन-सोर्स सिस्टम विकसित करना होगा

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, एआई एक ऐसी दुनिया बनाने में मदद कर सकता है जिसमें विकास को लेकर तय किये गए लक्ष्यों तक पहुंचने की यात्रा आसान और तेज हो जाएगी. इस चीज को संभव बनाने के लिए हमें संसाधनों और प्रतिभाओं को साथ लाना होगा. हमें ऐसा ओपन-सोर्स सिस्टम विकसित करना होगा, जो विश्वास और पारदर्शिता को बढ़ाता हो. हमें सभी पूर्वाग्रहों से मुक्त होकर गुणवत्ता से भरा डेटा सेट बनाना होगा.

AI सृजित करेगा नयी नौकरियों के अवसर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एआई एक्शन समिट को संबोधित करते हुए कहा कि इस शताब्दी में एआई ‘कोड फॉर ह्यूमैनिटी’ लिख रहा है. एआई लाखों लोगों की जिंदगियां बदल रहा है. समय के साथ-साथ रोजगार के स्वरूप में भी बदलाव आ रहा है. इस बात का ध्यान देना होगा कि क्या एआई से वाकई रोजगार का संकट हो सकता है. इस बात का इतिहास गवाह रहा है कि तकनीक नौकरियां नहीं लेती. एआई से नयी नौकरियों का सृजन होगा.

DeepSeek: सस्ते चीनी AI मॉडल ने कैसे मचाया तहलका? Chatgpt को खुली चुनौती

Exit mobile version