Loading election data...

WhatsApp पर लाइव हुआ पीएम मोदी का Channel, जुड़ने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

PM Modi Joins WhatsApp Channel: अगर आप अपने स्मार्टफोन पर पीएम मोदी से जुड़ी हर अपडेट पाना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. अब आप WhatsApp पर आसानी से पीएम मोदी के साथ कनेक्ट हो सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2023 4:20 PM

PM Modi Joins WhatsApp Channel: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब व्हाट्सएप चैनल के साथ जुड़ चुके हैं. इस प्लैटफॉर्म पर अब यूजर्स उनके हर अपडेट काफी आसानी से अपने स्मार्टफोन पर ही हासिल कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें मेटा का नया फीचर, एडमिन को अपने फॉलोअर्स के साथ टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, स्टिकर और पोल शेयर करने की आजादी देता है. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें व्हाट्सएप ने चैनल फीचर को कुछ ही समय पहले दुनिया के सामने पेश किया है. इस फीचर के लॉन्च किये जाने के बाद से ही इससे कई बड़े नाम जुड़ चुके हैं. व्हाट्सएप का यह फीचर बिलकुल ही इंस्टाग्राम के ब्रॉडकास्टिंग चैनल फीचर की तरह ही है. व्हाट्सएप का यह नया फीचर धीमी रफ़्तार से यूजर्स के बीच प्रचलन में आ रहा है. व्हाट्सएप चैनल का ऑप्शन आपके WhatsApp पर स्टेटस की जगह अपडेट्स के रूप में दिखाई देगा. तो चलिए विस्तार से जानते हैं कि आखिर यह फीचर है क्या और आप किस तरह से पीएम नरेंद्र मोदी के व्हाट्सएप चैनल से जुड़ सकेंगे.

पीएम मोदी ने प्लैटफॉर्म से जुड़ने की दी जानकारी

जैसा कि हमने आपको बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी भी अब व्हाट्सएप के चैनल से जुड़ चुके हैं. चैनल से जुड़ने की वजह से अब आम इंसान भी उनसे जुडी हर जानकारी या अपडेट काफी आसानी से हासिल कर पाएगा. WhatsApp चैनल से जुड़ने की जानकारी खुद पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल व्हाट्सएप चैनल पर एक पोस्ट शेयर करके दी. पहला पोस्ट जारी करते हुए उन्होंने कहा कि वो WhatsApp Community जॉइन कर रहे हैं. इस पोस्ट के साथ ही पीएम मोदी ने नयी संसद की पहली तस्वीर भी शेयर की है. पीएम मोदी द्वारा शेयर की गयी इस तस्वीर में आप उन्हें अपने डेस्क पर बैठे हुए काम करते हुए देख सकते हैं.

Also Read: WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप का नया चैनल्स फीचर क्या है? आप भी बना सकते हैं अपना चैनल, जानें कैसे
क्या है WhatsApp का चैनल फीचर

व्हाट्सएप चैनल एक वन वे ब्रॉडकास्ट टूल है जो एडमिन्स को अपने फॉलोवर्स के साथ टेक्स्ट से लेकर मल्टीमीडिया और पोल तक अलग-अलग तरह की सामग्री शेयर करने की आजादी देता है. इस फीचर की मदद से यूजर्स अब ऐप के अंदर ही अपनी पसंद के व्यक्तियों और संगठनों के साथ सूचित और जुड़े रह सकते हैं. व्हाट्सएप चैनल को अपडेट नामक एक डेडिकेटेड टैब के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है, जो फैमिली, फ्रेंड्स और कमिनिटी के साथ आपकी रेगुलर चैट से अलग है. आपकी जानकारी के लिए बता दें चैनल पर एक बार पोस्ट करने के बाद वो पोस्ट आपको 30 दिनों तक दिखाई देता रहेगा, जिसके बाद ही आप उसे चेंज कर पाएंगे. इसकी के साथ WhatsApp के मैसेज को भी ऑटोमेटकली डिलीट कर सकेंगे. WhatsApp चैनल के पोस्ट और मैसेज पर यूजर्स इमोजी का इतेमाल कर रिएक्शन भी दे सकते हैं. यूजर्स के प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए व्हाट्सएप ने इस फीचर को नंबर फ्री रखा है. इसका मतलब इस WhatsApp पर चैनल बनाने के लिए आपको मोबाइल नंबर की जरूरत नहीं पड़ेगी. यूजर का कॉन्टैक्ट नंबर भी किसी यूजर को दिखाई नहीं देगा.

पीएम मोदी के चैनल से कैसे जुड़ें

पीएम मोदी के व्हाट्सएप चैनल से जुड़ने के लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर ऐप को ओपन कर लें. इसके बाद आपको नेविगेट टैब की तलाश करनी होगी. जब आप इसे नेविगेट करेंगे तो आपकी स्क्रीन के नीचे, आपको सर्च चैनल का ऑप्शन दिखाई देगा. आपको बस उसपर क्लिक कर देना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अवेलेबल सभी चैनलों की एक लिस्ट आपको दिखाई देगी. चैनल से जुड़ने के लिए, उसके चैनल के नाम के आगे प्लस आइकन पर क्लिक करें. ऑप्शनल तौर पर , आप चैनल को मैन्युअल रूप से या बस खोजने के लिए अपनी स्क्रीन के ऊपरी-दाएं कोने में सर्च आइकन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Also Read: WhatsApp पर बदलेगा चैट करने का अंदाज, iPhone यूजर्स को मिलेगा नये इंटरफेस के साथ फ्रेश बटन

Next Article

Exit mobile version