PM Modi ने देश के टॉप गेमर्स से की मुलाकात, वीआर गेमिंग पर भी आजमाये हाथ

PM Modi ने देश के टॉप गेमर्स से हाल ही में मुलाकात की, जिन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं. उन्होंने इस मुलाकात में गेमर्स से भारतीय ई-स्पोर्ट्स इंडस्ट्री, उसकी संभावनाओं और चुनौतियों पर चर्चा की है. आइए जानते हैं-

By Rajeev Kumar | April 13, 2024 10:04 AM
an image

PM Modi Meets Top Gamers: नयी तकनीक को लेकर उत्साहित रहनेवाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में देश से प्रमुख सात गेमर्स से मुलाकात की और उनके साथ कंप्यूटर और मोबाइल पर गेम भी खेला. युवाओं और बच्चों में लोकप्रिय गेम बनानेवाले युवा गेमर्स प्रधानमंत्री मोदी को मोबाइल औरव कंप्यूटर पर दक्षता और उल्लास के साथ गेम खेलते देखकर आश्चर्यचकित थे.

देश के शीर्ष गेमर्स से पीएम मोदी की मुलाकात में मिथपैट – अनिमेश अग्रवाल, नमन माथुर, पायल धारे, गणेश गंगाधर, तीर्थ मेहता, मिथिलेश पाटणकर और गेमर फ्लीट – अंशू बिष्ट मौजूद थे. पीएम ने इन टॉप गेमर्स से न सिर्फ मुलाकात की बल्कि कुछ वर्चुअल रियलिटी (वीआर) गेम्स पर भी हाथ आजमाया. पीएम मोदी ने गेमिंग खिलाड़ियों के साथ गेमिंग उद्योग में कुछ मौजूदा मुद्दों पर चर्चा की.

National Creators Award: पीएम मोदी ने की ‘क्रिएट ऑन इंडिया मूवमेंट’ की शुरुआत, कंटेंट क्रिएटर्स को बांटे पुरस्कार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गेमिंग उद्योग से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भारत के कुछ शीर्ष ‘गेमर्स’ के साथ बातचीत की. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सूचना व प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने यह जानकारी दी. मालवीय ने ‘एक्स’ पर खिलाड़ियों के साथ प्रधानमंत्री की बातचीत का एक छोटा वीडियो साझा करते हुए कहा कि उन्होंने गेमिंग उद्योग में हो रहे नये क्रियाकलापों और कैसे मोदी सरकार ने भारत में गेमिंग उद्योग को बढ़ावा देने वाले गेमर्स की रचनात्मकता को मान्यता दी है, पर चर्चा की.

भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने गेमिंग उद्योग में महिलाओं की भागीदारी पर चर्चा करते हुए जुआ बनाम गेमिंग से संबंधित मुद्दों पर भी बातचीत की. मालवीय ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘गेमिंग इंटरेक्शन’ किया और इसमें तीर्थ मेहता, पायल धारे, अनिमेष अग्रवाल, अंशु बिष्ट, नमन माथुर, मिथिलेश पाटनकर, गणेश गंगाधर जैसे शीर्ष भारतीय गेमर्स के साथ पीसी और वीआर गेम्स खेले.

National Creators Awards : टेक्निकल गुरुजी गौरव चौधरी ने जीता टेक क्रिएटर पुरस्कार

भाजपा नेता ने कहा, उन्होंने गेमिंग उद्योग में नए क्रियाकलापों और कैसे मोदी सरकार ने भारत में गेमिंग उद्योग को बढ़ावा देने वाले गेमर्स की रचनात्मकता को कैसे मान्यता दी है, इस पर भी चर्चा की. गेमिंग उद्योग में महिलाओं की भागीदारी पर चर्चा करते हुए जुआ बनाम गेमिंग से संबंधित मुद्दों पर भी उन्होंने चर्चा की. मालवीय ने कहा, पूरी बातचीत जल्द ही सामने आएगी. (भाषा इनपुट के साथ)

Exit mobile version