Portable AC Price : गर्मी का मौसम धीरे-धीरे अपने पूरे शबाब पर पहुंच रहा है. अप्रैल का महीना आधा बीत चुका है और चिलचिलाती गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगा है और अब केवल पंखे के सहारे रहना मुश्किल हो रहा है. अगर आप ऐसे में नया एयर कंडीशनर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हम आपको बताते हैं लॉयड 1 टन 3 स्टार पोर्टेबल एसी के बारे में, जो आपके लिए बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है.
पोर्टेबल है यह एसी
नये तरह का यह एयर कंडीशनर, पोर्टेबल एसी कहलाता है जिसे आप किसी भी कमरे के कोने में रखकर एसी की ठंडक का मजा ले सकते हैं. इस डिवाइस की सबसे खास बात यह है कि दूसरे एयर कंडीशनर्स की तरह आपको इसे दीवार पर लटकाने की भी जरूरत नहीं है. आसान इस्तेमाल वाला यह किफायती और पोर्टेबल एसी बड़ी खूबियों वाला है. आइए जानते हैं-
4 हजार में कूलर, 10 हजार में फ्रिज और 20 हजार में एसी, यहां है कूल डील
Lloyd 1 Ton 3 Star Portable AC की कीमत और ऑफर
1 Ton की क्षमतावाला पोर्टेबल एयर कंडीशनर फ्लिपकार्ट की साइट पर 39,900 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया गया है. कंपनी इस एसी पर 27% की भारी-भरकम छूट दे रही है. ऑफर प्राइस इसका 39,900 रुपये और एमआरपी 54,990 रुपये है. इसके अलावा, इस एसी को खरीदने पर अगर आप चुनिंदा बैंक के कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो 10% तक का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिल जाएगा. इसके साथ ही, इस एसी पर कई सारे बैंक डिस्काउंट ऑफर्स भी मिल सकते हैं. कंपनी इस एसी पर 1 साल की वाॅरंटी भी दे रही है.
Lloyd 1 Ton 3 Star Portable AC की खूबियां
लॉयड के इस पोर्टेबल एसी की खासियत है कि यह 2 Way Air Direction के साथ अच्छी कूलिंग करता है. यह एसी 100 वर्ग फुट के कमरे के लिए बढ़िया है. कंपनी दावा करती है कि यह पोर्टेबल एसी 15% प्रतिशत तक बिजली बचाता है. साथ ही, इस एसी में ऑटो स्विंग, ऑटो रीस्टार्ट, सेल्फ डायग्नोसिस फंक्शन, 2-वे स्विंग, हाई एफिशिएंसी कूलिंग ट्यूब, क्लीन एयर फिल्टर, सेल्फ डायग्नोसिस फंक्शन और ब्लू फिन कॉइल जैसे कई दमदार फीचर्स से लैस है. यह पोर्टेबल एसी शानदार डिजाइन, आसान इंस्टालेशन और 360 डिग्री मूवमेंट के लिए मजबूत कास्ट व्हील के साथ आता है.
Best Air Cooler: बिना पानी के चलते हैं ये किफायती एयर कूलर्स, देखें लिस्ट में कौन-कौन