POTUS: डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर बिल गेट्स, टिम कुक, सुंदर पिचाई, मार्क जुकरबर्ग समेत टेक वर्ल्ड लीडर्स ने क्या कहा?
POTUS Donald Trump Victory Tech World Leaders React: अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर टेक जगत की हस्तियों ने क्या कुछ कहा है, जानिए
Tech World Leaders React ON POTUS Donald Trump Victory: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक वापसी की है. वह डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराकर राष्ट्रपति पद तक पहुंचे हैं. इस चुनाव में दोनों उम्मीदवारों को टेक जगत के प्रमुख नेताओं का समर्थन मिला. एलन मस्क जहां खुले तौर पर ट्रंप का समर्थन करते दिखे, वहीं कई अन्य टेक लीडर्स ने कमला हैरिस के पक्ष में आवाज उठायी. राष्ट्रपति पद पर डोनाल्ड ट्रंप की ऐतिहासिक वापसी के बाद, दुनियाभर के नेताओं ने उन्हें बधाई दी है. इनके अलावा, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला और टेक जगत की बड़ी हस्तियों ने भी ट्रंप को राष्ट्रपति पद की दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं. आइए डालें एक नजर-
Big congratulations to our 45th and now 47th President on an extraordinary political comeback and decisive victory. No nation has bigger opportunities. Wishing @realDonaldTrump all success in leading and uniting the America we all love.
— Jeff Bezos (@JeffBezos) November 6, 2024
Congratulations President Trump on your victory! We look forward to engaging with you and your administration to help make sure the United States continues to lead with and be fueled by ingenuity, innovation, and creativity.
— Tim Cook (@tim_cook) November 6, 2024
congrats to President Trump.
— Sam Altman (@sama) November 6, 2024
i wish for his huge success in the job.
Congratulations President Trump, we’re looking forward to engaging with you and your administration to drive innovation forward that creates new growth and opportunity for the United States and the world.
— Satya Nadella (@satyanadella) November 6, 2024
Congratulations to President @realDonaldTrump on his decisive victory. We are in a golden age of American innovation and are committed to working with his administration to help bring the benefits to everyone. pic.twitter.com/IPX7AJ8VvI
— Sundar Pichai (@sundarpichai) November 6, 2024
It is morning in America again pic.twitter.com/GNTE0cUWoc
— Elon Musk (@elonmusk) November 6, 2024
टेक्नोलॉजी की ताजातरीन खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ेंः Starlink: एलन मस्क के सैटेलाइट इंटरनेट प्लान से क्यों चिढ़े हैं जियो और एयरटेल?
यह भी पढ़ेंः Elon Musk X Controversy: ब्राजील में एलन मस्क के एक्स की वापसी, 40 दिन बाद हटा प्रतिबंध
यह भी पढ़ेंः एलन मस्क का अजूबा फोन : सूरज की रोशनी से होगा चार्ज, चांद पर भी चलेगा इंटरनेट!