Prime Day Sale 2024: अमेजन सेल के लिए हो जाएं तैयार, मिलेंगी टकाटक डील्स

Amazon Prime Day Sale में मिलनेवाली डील्स और डिस्काउंट्स का लाभ उठाने के लिए यूजर के पास प्राइम सब्सक्रिप्शन (Prime Subscription) होना जरूरी है.

By Rajeev Kumar | July 3, 2024 1:33 PM

Amazon Prime Day Sale 2024: ई-कॉमर्स साइट अमेजन (Amazon) ने अपने प्राइम डे सेल (Prime Day Sale) की तारीखों की घोषणा कर दी है. प्राइम डे सेल 20 जुलाई से 21 जुलाई के बीच चलेगी. ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म ने इस सेल में सोनी, मोटोरोला, फॉसिल, आईक्यू, बजाज, क्रॉम्पटन और बोट जैसे ब्रैंड्स के कई प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट ऑफर करने की जानकारी दी है.

अमेजन ने आनेवाली प्राइम डे सेल में मिलने वाली डील्स की डीटेल्स फिलहाल शेयर नहीं की है. कंपनी ने कहा है कि वह इस सेल में मिलनेवाले प्रोडक्ट्स पर डील का खुलासा जल्द करेगी. मालूम हो कि प्राइम डे सेल में मिलनेवाली डील्स का लाभ उठाने के लिए यूजर के पास प्राइम सब्सक्रिप्शन (Prime Subscription) होना जरूरी है.

Amazon के इस सेल में 20 हजार से कम में ऐसे खरीद सकते हैं OnePlus Nord 3 स्मार्टफोन

अमेजन फ्रेश ने भारत भर में 130 से अधिक शहरों तक बढ़ाई अपनी पहुंच

अमेजन इंडिया ने मंगलवार को जानकारी दी कि वह 20-21 जुलाई को ‘प्राइम डे सेल’ के 8वें संस्करण का आयोजन करेगी. सेल के दौरान अमेजन प्राइम सदस्य विभिन्न श्रेणियों में विशेष छूट और सौदों का लाभ उठा सकेंगे. इसने प्राइम वीडियो चैनलों पर क्रंचरोल भी पेश किया है, जिससे ग्राहक ऐड-ऑन सब्सक्रिप्शन के माध्यम से अपनी पसंदीदा एनीमे सामग्री देख सकेंगे.

कंपनी ने बयान में कहा, हम प्राइम सदस्यों को दो दिन के शानदार छूट वाले सौदे और बचत का अवसर देने, 450 से अधिक ब्रांड के हजारों नये उत्पादों की पेशकश करने, ब्लॉकबस्टर मनोरंजन और बहुत कुछ देने के लिए उत्साहित हैं. पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन प्राइम के वरिष्ठ अधिकारी अक्षय साही ने कहा कि पूरे भारत से ऑर्डर करने वाले प्राइम सदस्य लाखों उत्पादों को उसी दिन या अगले दिन पा सकेंगे.

Next Article

Exit mobile version