12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Punjab State Dear Diwali Bumper Lottery Result: बंपर ड्रॉ में करोड़ों के इनाम, थोड़ी देर में रिजल्ट का ऐलान, यहां देखें लाइव

Punjab State Dear Diwali Bumper Lottery Result: पंजाब डियर दिवाली बंपर लॉटरी 2024 में आप 3 करोड़ रुपये तक का इनाम जीत सकते हैं. ड्राॅ 9 नवंबर 2024 को होगा और परिणाम शाम 8 बजे घोषित किये जाएंगे. विजेताओं को 30 दिनों के भीतर अपने टिकट के साथ दावा पेश करना होगा.

Punjab State Dear Diwali Bumper Lottery Result 2024: पंजाब स्टेट डियर दिवाली बंपर लॉटरी 2024 (Punjab State Dear Diwali Bumper Lottery 2024) आपके लिए करोड़ों रुपये जीतने का शानदार मौका लायी है. इस लॉटरी में केवल 500 रुपये का टिकट खरीदकर आप 3 करोड़ रुपये से लेकर 27.02 करोड़ रुपये तक का बड़ा इनाम जीत सकते हैं. इस बार लॉटरी का पहला पुरस्कार 3 करोड़ रुपये का है. यह दो विजेताओं को दिया जाएगा. इस तरह यह दिवाली को आपके लिए खुशियों का पर्व बन सकती है.

Punjab State Dear Diwali Bumper Lottery Result: पंजाब डियर दिवाली बंपर लॉटरी का ड्राॅ

ड्राॅ की तारीख : 9 नवंबर 2024
समय : शाम 8 बजे
प्रथम पुरस्कार : 3 करोड़ रुपये (2 विजेताओं के लिए)
लॉटरी सीरीज : A और B

Punjab State Dear Diwali Bumper Lottery Result 2024 DECLARED: पंजाब दिवाली बंपर लॉटरी का रिजल्ट घोषित, पंजाब लॉटरी में किसने जीता पहला इनाम, किसके हाथ लगा 3 करोड़ का जैकपॉट?

Punjab State Dear Diwali Bumper Lottery Result: 3 करोड़ रुपये के दो पुरस्कार

पंजाब स्टेट डियर दिवाली बंपर लॉटरी 2024 में भाग लेने वाले लोग अपनी किस्मत पर नजर रखेंगे. अगर आपका नंबर सही पोजीशन पर आया, तो 3 करोड़ रुपये का पहला पुरस्कार आपके हाथ में होगा. इस साल के ड्राॅ में कुल दो प्रथम पुरस्कार दिये जाएंगे, जिनकी राशि 3 करोड़ रुपये होगी.

Punjab State Dear Diwali Bumper Lottery Result: कब और कैसे देखें लॉटरी ड्रॉ का रिजल्ट?

9 नवंबर 2024 को शाम 8 बजे लॉटरी के रिजल्ट का ऐलान किया जाएगा. इस ड्रॉ को आप लाइव देख सकते हैं और अपने टिकट नंबर से जान सकते हैं कि आपकी किस्मत कितनी आपके साथ है. विनर्स की लिस्ट पंजाब स्टेट लॉटरी की ऑफिशियल वेबसाइट punjabstatelotteries.gov.in पर देखने के लिए उपलब्ध रहेगी.

Punjab State Dear Diwali Bumper Lottery Result 2024 DECLARED: पंजाब दिवाली बंपर लॉटरी का रिजल्ट घोषित, पंजाब लॉटरी में किसने जीता पहला इनाम, किसके हाथ लगा 3 करोड़ का जैकपॉट?

Punjab State Dear Diwali Bumper Lottery Result: टिकट कैसे खरीद सकते हैं आप?

पंजाब स्टेट डियर दिवाली बंपर लॉटरी 2024 में भाग लेने के लिए आप अधिकृत विक्रेता से 500 रुपये का टिकट खरीद सकते हैं. इस टिकट पर जो नंबर अंकित होगा, वही आपकी किस्मत का फैसला करेगा. लॉटरी में सिर्फ बड़े पुरस्कार से लेकर छोटे पुरस्कार भी शामिल हैं, जो कई लोगों को खुशकिस्मत बना सकते हैं.

Punjab State Dear Diwali Bumper Lottery Result: विजेता कैसे प्राप्त करें पुरस्कार?

पंजाब स्टेट डियर दिवाली बंपर लॉटरी 2024 में विजेता बनने पर आपको नीचे बताये गए काम करने हैं :

टिकट सुरक्षित रखें : जीतने के बाद अपना टिकट संभाल कर रखें
क्लेम करें : जीतने के 30 दिनों में पंजाब स्टेट लॉटरी निदेशालय, चंडीगढ़ में जाकर अपना क्लेम पेश करें
टैक्स भुगतान करें : जीती हुई राशि पर लगने वाले टैक्स का भुगतान करें
नियमों का पालन करें : लॉटरी के सभी नियमों का पालन सुनिश्चित करें.

Punjab State Dear Diwali Bumper Lottery Result 2024 DECLARED: पंजाब दिवाली बंपर लॉटरी का रिजल्ट घोषित, पंजाब लॉटरी में किसने जीता पहला इनाम, किसके हाथ लगा 3 करोड़ का जैकपॉट?

Punjab State Dear Diwali Bumper Lottery Result: सावधानियाें और नियमों का रखें ध्यान

टिकट अधिकृत विक्रेता से ही खरीदें : नकली टिकटों से बचने के लिए केवल अधिकृत विक्रेताओं से ही टिकट खरीदें
टिकट का स्टेटस चेक करें : अपना टिकट सुरक्षित रखें और उसका स्टेटस हमेशा चेक करें, क्योंकि बिना मूल टिकट के पुरस्कार नहीं मिलेगा
टिकट का नंबर संभाल कर रखें : टिकट का नंबर ध्यान से रखें और ड्रॉ की तारीख पर विजेताओं की लिस्ट जरूर चेक करें.

Punjab State Dear Diwali Bumper Lottery Result: लाइव ड्रा की जानकारी कहां मिलेगी?

पंजाब स्टेट डियर दिवाली बंपर लॉटरी 2024 के रिजल्ट का सीधा प्रसारण punjablotteries.com/livedraw पर 9 नवंबर रात 8 बजे किया जाएगा. यहां से आप पता लगा सकते हैं कि आपकी किस्मत ने कौन सा तीर मारा है.

डिस्क्लेमर : प्रभात खबर अपने पाठकों को लॉटरी में किस्मत आजमाने की सलाह नहीं देता. लॉटरी एक तरह का जुआ है, जो आम आदमी की आर्थिक सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. इसकी आदत पड़ने पर व्यक्ति का घर-बार तक बर्बाद हो सकता है. किसी भी लॉटरी में भाग लेने से पहले विशेषज्ञों की सलाह लेना जरूरी है, चाहे वह राज्य सरकार द्वारा संचालित लॉटरी ही क्यों न हो.

Punjab State Dear Diwali Bumper Lottery Result 2024 DECLARED: पंजाब दिवाली बंपर लॉटरी का रिजल्ट घोषित, पंजाब लॉटरी में किसने जीता पहला इनाम, किसके हाथ लगा 3 करोड़ का जैकपॉट?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें