20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Rakhi Gift: राखी पर भाई-बहन को गिफ्ट करने के लिए परफेक्ट हैं ये स्मार्टवॉच, अमेजन सेल में मिल रहे 80% तक सस्ते

Rakhi Gift: रक्षाबंधन के त्योहार पर भाई या बहन को गिफ्ट करने के लिए परफेक्ट गिफ्ट तलाश रहे हैं, तो आप सही जगह पर हैं. हमने आपके लिए तैयार की है ब्रांडेड और बजट स्मार्टवॉच की लिस्ट, जो फीचर्स में रिच हैं और डिस्काउंट में भी हिट.

Rakhi Gift: राखी पर भाई या बहन को स्मार्टवॉच गिफ्ट करना चाहते हैं, तो बजट की परवाह करने की जरूरत नहीं. अमेजन पर सेल चल रही है और इसमें ब्रांडेड और जबरदस्त फीचर्सवाले स्मार्टवॉच पर शानदार ऑफर्स हैं. हम आपके लिए लेकर आये हैं नॉइज और फास्ट्रैक सहित पॉपुलर ब्रांड्स के ट्रेंडी स्मार्टवॉचेज की लिस्ट, जो राखी गिफ्ट के लिए परफेक्ट हैं. ये सभी ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर के साथ-साथ स्पोर्ट्स मोड और हेल्थ ट्रैकिंग फीचर से लैस हैं.

Amazon Mega Electronics Days Sale में इलेक्ट्रॉनिक्स प्रॉडक्ट्स पर 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. वहीं, स्मार्टवॉचेज की बात करें तो इन्हें अधिकतम 90 प्रतिशत कम कीमत में खरीदा जा सकता है. इनके साथ में ईएमआई के ऑफर भी दिये जा रहे हैं. आइए फटाफट नजट डालें टॉप डील्स पर-

Rakhi Tech Special Gift Ideas: प्यारी बहना को गिफ्ट करें ये टेक प्रोडक्ट्स, चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान

BSNL दिसंबर 2025 तक शुरू करेगी 5G सर्विस, मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट

Noise Pulse 2 Max Bluetooth Calling Smart Watch Price & Specs

यह आसानी से एंड्रॉयड और iOS के साथ कनेक्ट हो जाती है. यह कई कलर्स में उपलब्ध है.

इसके डिस्प्ले पर 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है, जिससे धूप में इसकी स्क्रीन क्लियर दिखेगी.

इसमें स्मार्ट डीएनडी फीचर के साथ ब्लूटथ कॉलिंग की सुविधा मिलती है.

इसमें 100 स्पोर्ट्स मोड हैं, जिन्हें एक्सरसाइज करते समय इस्तेमाल किया जा सकता है.

हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन, स्लीप ट्रैकिंग जैसे हेल्थ फीचर्स भी इसमें मिलते हैं.

कीमत 1299 रुपये है.

Fire Boltt Ninja Call Pro Plus Smart Watch Price & Specs

इस स्मार्टवॉच में 1.83 इंच का डिस्प्ले दिया गया है.

यह ब्लूटूथ कॉलिंग स्मार्टवॉच है, जिससे कॉल एक्सेप्ट और रिजेक्ट कर सकते हैं.

इसमें 100 स्पोर्ट्स मोड और कई हेल्थ ट्रैकर हैं.

इसके वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट से इसे आवाज से कंट्रोल किया जा सकेगा.

इसकी कीमत 1,299 रुपये है, 118 रुपये की EMI पर भी मिल जाएगा.

boAt Wave Sigma Smartwatch Price & Specs

इसमें 2.01 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें नोटिफिकेशन्स क्लियर दिखाई देंगी.

डीआईवाई वॉच फेस स्टूडियो के साथ इसमें 700 से ज्यादा एक्टिव मोड दिये गए हैं जो जिम या एक्सरसाइज के समय काम आएंगे.

ये वॉच पुरुष या महिला दोनों में से कोई भी पहन सकता है.

इसकी कीमत 1,099 रुपये है, साथ ही इसपर EMI ऑफर भी उपलब्ध है.

Fastrack New Limitless X2 Smartwatch Price & Specs

इसमें 60 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है जिससे कमाल की स्क्रीन क्लैरिटी मिलेगी.

फास्ट्रैक की इस स्मार्टवॉच में नाइट्रोफास्ट चार्ज का फीचर दिया गया है.

इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और वॉचफेस दिये गए हैं.

बैटरी एक बार के चार्ज में 5 दिन तक चल सकती है.

इसकी IP68 रेटिंग इसे स्विमिंग में भी अनुकूल बनाती है.

इसकी कीमत 1499 रुपये है और यह कई कलर्स में उपलब्ध है.

pTron Reflect Callz Smartwatch Price & Specs

पीट्रॉन की इस स्मार्टवॉच में 8 एक्टिव मोड, हेल्थ/फिटनेस ट्रैकर, रियल टाइम हार्ट रेट चेक, ब्लड प्रेशर, स्लीप मॉनिटर जैसे फीचर्स मिलते हैं.

1 साल की वारंटी के साथ आने वाली यह स्मार्टवॉच 5 दिन तक की बैटरी लाइफ के साथ आती है.

इसमें कई स्मार्ट फीचर्स मौजूद हैं, जिनमें ड्यूल स्क्रीन, एसओएस, सोशल नोटिफिकेशन्स, वॉयस असिस्टेंट समेत कई अन्य शामिल हैं.

इसके डिस्प्ले में रेज टू वेक फीचर दिया गया है.

ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट के लिए बिल्ट-इन माइक और लाउडस्पीकर भी मिलता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें