13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीपफेक वीडियो बनाकर वायरल करनेवाले शख्स की गिरफ्तारी पर रश्मिका मंदाना ने जताया पुलिस का आभार, लिखा स्पेशल नोट

श्मिका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दिल्ली पुलिस का शुक्रिया किया है. रश्मिका ने एक नोट शेयर किया है, जहां उन्होंने लिखा है कि इस केस के आरोपियों को पकड़ने के लिए मैं दिल्ली पुलिस का बहुत धन्यवाद करती हूं.

Rashmika Mandanna Deepfake Video Case Update : अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. एक्ट्रेस का डीपफेक वीडियो बनानेवाले शख्स को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मालूम हो कि बीते साल एक्ट्रेस ने इस मामले में शिकायत दर्ज करायी थी. वहीं, अब दिल्ली पुलिस की इस कामयाबी पर रश्मिका मंदाना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

रश्मिका मंदाना ने दिल्ली पुलिस काे कहा शुक्रिया

रश्मिका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दिल्ली पुलिस शुक्रिया किया है. रश्मिका ने एक नोट शेयर किया है, जहां उन्होंने लिखा है कि इस केस के आरोपियों को पकड़ने के लिए मैं दिल्ली पुलिस का बहुत धन्यवाद करती हूं. मैं उन सभी लोगों का दिल से आभार व्यक्त करना चाहती हूं, जो इस मुश्किल घड़ी में मेरा साथ दिया और मेरी मदद की.

Also Read: Rashmika Mandana Deepfake Video Case: दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, मामले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर वारल हुआ था वीडियो

अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने उनका डीपफेक वीडियो बनाने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस का आभार जताया है. पुलिस ने अभिनेत्री के डीपफेक वीडियो के सिलसिले में आंध्र प्रदेश से एक बी-टेक स्नातक को गिरफ्तार किया था. मंदाना का यह वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हुआ था.

आंध्र प्रदेश के गुंटूर का रहनेवाला है आरोपी

आरोपी की पहचान आंध्र प्रदेश के गुंटूर के रहने वाले 23 वर्षीय ईमानी नवीन के रूप में हुई, जिसने ब्रिटिश-भारतीय सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर जारा पटेल के वीडियो पर कृत्रिम मेधा (एआई) का उपयोग कर मंदाना का चेहरा लगाया था.

Also Read: Deepfake Explained: क्या होता है डीपफेक, कैसे बचें इससे और फेक वीडियो की कहां करें शिकायत?

एक्स पर क्या लिखा एक्ट्रेस ने?

रश्मिका ने ‘एक्स’ पर दिल्ली पुलिस की साइबर अपराध इकाई को टैग करते हुए यह पोस्ट लिखा. सत्ताइस वर्षीय अभिनेत्री ने लिखा, डीसीपी आईएफएसओ (इंटेलीजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस) का हार्दिक आभार. आरोपी को पकड़ने के लिए धन्यवाद. अपना प्यार, समर्थन देने और मेरा बचाव करने के लिए वास्तव में सभी की आभारी महसूस कर रही हूं.

आरोपी ने क्यों बनाया था रश्मिका का वीडियो

मंदाना ने अपने पोस्ट में कहा, लड़कियों और लड़कों अगर आपकी सहमति के बिना कहीं भी आपकी तस्वीर का उपयोग होता है या फिर उससे छेड़छाड़ की जाती है तो यह बिल्कुल गलत है. उम्मीद करती हूं कि यह याद दिलाएगा कि आप ऐसे लोगों से घिरे हुए हैं, जो आपका समर्थन करेंगे हैं और कार्रवाई करेंगे. एक अधिकारी के मुताबिक, आरोपी ने इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने के लिए यह वीडियो बनाया था.

Also Read: Deepfake वीडियो क्या होता है? कैसे बनता है? क्या हैं इसके खतरे? Also Read: सचिन और सारा तेंदुलकर से पहले ये सेलिब्रिटीज हो चुके हैं डीपफेक का शिकार, लंबी है लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें