13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रतन टाटा का बड़ा फैसला, इस वजह से ग्राहकों के प्लान से हटाए गए Sony चैनल्स

Tata Play: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा प्ले ( जो पहले टाटा स्काई के नाम से जानी जाती थी ) ने अपने अलग-अलग चैनल पैक से एसपीएनआई के चैनलों को हटाना शुरू कर दिया है. टाटा ग्रुप के कंपनी को ये कदम क्यों उठाने पड़े इसे जानने के लिए पढ़ते जाएं यह खबर.

Tata Play: डीटीएच सेवा प्रदाता टाटा प्ले ने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया के चैनलों को कम दर्शक संख्या का हवाला देते हुए अपने पैक से हटाना शुरू कर दिया है. सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया (एसपीएनआई) ने इस कदम का विरोध करते हुए इसे “मनमाना” निर्णय बताया है.

टाटा प्ले (पहले टाटा स्काई) ने अपने अलग-अलग चैनल पैक से एसपीएनआई के चैनलों को हटाना शुरू कर दिया है. इनमें कम देखे जाने वाले चैनलों को हटाया जा रहा है और उसी के हिसाब से मासिक शुल्क समायोजित किया जा रहा है.

टाटा प्ले के एमडी और सीईओ ने क्या कहा?

इस घटनाक्रम पर टाटा प्ले के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हरित नागपाल ने कहा कि प्लेटफॉर्म पर कम देखे जाने वाले चैनलों को हटाकर चैनल पैक को सुव्यवस्थित कर रहा है और उसी के हिसाब से मासिक शुल्क समायोजित कर रहा है.

इस बीच एसपीएनआई ने बयान में इसे एक “आश्चर्यजनक निर्णय” बताते हुए कहा कि टाटा प्ले का “दर्शकों की संख्या में कमी” का कथानक भ्रामक है. एसपीएनआई ने अंदेशा जताया कि यह मनमाना निर्णय उसे कोई सूचना दिए बिना या उनके ग्राहकों की प्राथमिकताओं पर विचार किए बिना लिया गया है. पीटीआई भाषा इनपुट के साथ.

Ratan Tata की कंपनी दे रही सबसे सस्ता OTT सब्सक्रिप्शन, पसंदीदा फिल्में और वेबसीरीज देखने के लिए JIO Airtel का मुंह ताकना बंद

Jio यूजर्स की मौज! मुकेश अंबानी की कंपनी ने पेश किये 3 नये सस्ते प्लान्स, मिलेंगे अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स

Jio यूजर्स को बिना रीचार्ज कराये भी मिलेगा डेटा, करना होगा बस यह काम

Technology Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें