11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ratan Tata ने खेला iPhone 16 पर बड़ा दांव, डिस्काउंट के साथ 10 मिनट में डिलीवर कर रही उनकी कंपनी

Ratan Tata की कंपनी नये आईफोन 16 सीरीज के स्मार्टफोन्स को 10 मिनट में घर पहुंचा रही है. नये आईफोन्स पर 5 हजार रुपये का डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है.

Ratan Tata iPhone 16 Delivery In 10 Minutes: देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) की अगुवाई में टाटा ग्रुप (Tata Group) का क्विक ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म बिगबास्केट (BigBasket) इलेक्ट्रॉनिक कैटेगरी में प्रवेश कर चुका है. इसके लिए कंपनी ने क्रोमा (Croma) के साथ साझेदारी की है. इस नयी सेवा के तहत ग्रॉसरी डिलीवरी का क्विक कॉमर्स प्लैटफॉर्म बिगबास्केट अब मोबाइल फोन, लैपटॉप, प्लेस्टेशन कंसोल, माइक्रोवेव और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान को केवल 10 मिनट में डिलीवर कर रहा है. सबसे खास बात यह है कि बिगबास्केट नये iPhone 16 मॉडल को भी 10 मिनट कं अंदर उपलब्ध करा रहा है, वह भी डिस्काउंट के साथ. ऐसे समय में, जब लेटेस्ट आईफोन के लिए स्टोर्स पर लंबी कतारें लगने की खबरें आ रही हैं.

iPhone 16 की फास्ट डिलीवरी फिलहाल इन शहरों में

फिलहाल सिर्फ दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु में रहनेवाले लोग अब बिगबास्केट से iPhone 16 ऑर्डर कर सकते हैं, जिसकी फास्ट डिलीवरी की जाएगी. बिगबास्केट के सीईओ हरि मेनन ने इस बारे में कहा है, iPhone 16 को हम अपने प्लैटफॉर्म पर लाकर खुश हैं. यह इलेक्ट्रॉनिक्स में हमारे प्रवेश की शुरुआत है. और हम जल्द ही कई टॉप-लेवल इलेक्ट्रॉनिक्स लॉन्च करेंगे, जिन्हें तेजी से डिलीवर किया जाएगा.

बिगबास्केट, बीबीडेली और बीबीनाउ को समझें

टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाला बिगबास्केट एक क्विक कॉमर्स प्लैटफॉर्म है. इसके पास दो मोबाइल ऐप हैं. एक है- मुख्य बिगबास्केट ऐप और दूसरा है- बीबीडेली, जो एक सब्सक्रिप्शन आधारित सर्विस है. मुख्य ऐप में विभिन्न डिलीवरी विकल्पों के लिए अलग-अलग सेक्शन हैं. जहां बिगबास्केट सुपरसेवर सर्विस के तहत कंपनी 2-3 घंटे में डिलीवरी करती है, वहीं बीबीनाउ सेक्शन 10-20 मिनट में डिलीवरी कंसेप्ट पर काम करता है. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट की मानें, तो बिगबास्केट आनेवाले महीनों में सभी सेवाओं को एक ही ऐप में पेश करने की तैयारी कर रहा है.

ग्रॉसरी की तरह घर मंगाएं आईफोन 16

BigBasket के अलावा Zepto और Blinkit जैसी क्विक कॉमर्स कंपनियां भी चुनिंदा शहरों में 10 मिनट में आईफोन 16 की डोर-स्टेप डिलीवरी का दावा कर रही हैं. इसका मतलब यह हुआ कि अब आप खाने-पीने और ग्रॉसरी की चीजों की तरह आईफोन 16 और अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स भी मंगा सकते हैं. बताते चलें कि अमेरिकी टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने इस महीने की शुरुआत में आईफोन 16 सीरीज लॉन्च की. इसमें चार मॉडल आये हैं- iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max. भारत में iPhone 16 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है और iPhone 16 Plus की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये है. iPhone 16 सीरीज के टॉप मॉडल्स- iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये और iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,44,900 रुपये से शुरू होती है.

20 हजार सस्ता मिलेगा iPhone 15 Pro, यहां है डील

iPhone 16 Discount: 50 हजार से सस्ता यहां मिल रहा लेटेस्ट आईफोन, खरीदने को टूट पड़े लोग

iPhone 16 Pro Max को यह आदमी Free में क्यों बांट रहा है? कार पर चिपका दिये लाखों के फोन, उखाड़कर चल दिये लोग, देखें VIDEO

iPhone 16 Sale: 8 मिनट में घर आयेगा आईफोन 16, इन प्लैटफॉर्म्स पर मिल रही सुविधा

Sabse Bada iPhone: भारतीय मूल के यूट्यूबर ने बना डाला 7 फीट का आईफोन, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम

iPhone 16 Series Price: पहली बार दुनियाभर में बिकेंगे भारत में बने नये आईफोन, जानिए खर्चा कितना होगा

iPhone 16 Plus Pro Max Price & Specs: नये आईफोन्स की कीमत और खूबियां क्या हैं?

iPhone 16 Sale: आईफोन 16 सीरीज की बिक्री हो गई शुरू, ऐपल स्टोर के बाहर लगी ग्राहकों की कतार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें