23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ratan Tata की कंपनी दे रही सबसे सस्ता OTT सब्सक्रिप्शन, पसंदीदा फिल्में और वेबसीरीज देखने के लिए JIO Airtel का मुंह ताकना बंद

OTT सब्सक्रिप्शन के लिए जियो और एयरटेल का सस्ता रीचार्ज ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए हम काम की खबर लाये हैं. Ratan Tata के टाटा समूह के वेंचर Tata Play Binge पर आप ओटीटी का सस्ता सब्सक्रिप्शन हासिल कर सकते हैं.

Ratan Tata & Tata Play Binge : देश और दुनिया के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) की अगुवाईवाले टाटा समूह (Tata Group) के कारोबार कई क्षेत्रों में फैले हैं. इन्हीं में से एक है टाटा प्ल (Tata Play). टाटा प्ले, भारत का एक डीटीएच सैटेलाइट टेलिविजन सेवा प्रदाता है. हम आपको इसके कुछ रीचार्ज प्लान्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपको पॉपुलर ओटीटी प्लैटफॉर्म्स के बेनिफिट्स सस्ते में प्रोवाइड करा रहे हैं.

Tata Play Binge 149 Recharge के फायदे क्या हैं?

Tata Play की Binge सर्विस की शुरुआत 149 रुपये से होती है. इस प्लान को अगर आप सब्सक्राइब करते हैं, तो ओटीटी का ऐक्सेस भी मिल जाता है. टाटा प्ले बिंज के इस सबसे सस्ते प्लान की बात करें, तो यह 31 OTT के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है.

Jio यूजर्स की मौज! मुकेश अंबानी की कंपनी ने पेश किये 3 नये सस्ते प्लान्स, मिलेंगे अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स

Jio यूजर्स को बिना रीचार्ज कराये भी मिलेगा डेटा, करना होगा बस यह काम

BSNL यूजर्स की मौज! 797 रुपये में मिल रहा 300 दिनों की लंबी वैलिडिटी, 4G डेटा FREE

Jio यूजर्स को बिना रीचार्ज कराये भी मिलेगा डेटा, करना होगा बस यह काम

मिलेगा 4 OTT का सब्सक्रिप्शन

149 के प्लास को सब्सक्राइब कर आप प्लैटफॉर्म पर मौजूद 31 ओटीटी ऐप्स में से कोई भी 4 प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप चाहें तो Apple TV+, Hotstar, SonyLIV, Discovery+ काे भी ऐक्सेस कर सकते हैं. ध्यान रहे कि आप जिन प्लैटफॉर्म्स काे चुनेंगे, पैक की वैलिडिटी के दौरान उन्हीं का इस्तेमाल आपको करना होता है.

स्क्रीन शेयरिंग का भी मिलेगा ऑप्शन

टाटा प्ले बिंज का यह प्लान अगर आप खरीदेंगे, तो 4 स्क्रीन शेयरिंग का ऑप्शन भी आपको मिलेगा. इस प्लान को सब्सक्राइब करने के बाद यूजर को मोबाइल, टीवी और लैपटॉप का ऐक्सेस दिया जाता है और किसी में भी इसका यूज किया जा सकता है.

Technology Trending Videos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें