17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ratan Tata के जिगरी दोस्त कैसे बन गए Shantanu Naidu? अंतिम यात्रा में सबसे आगे आये नजर, लिखा दिल छू लेनेवाला पोस्ट

Ratan Tata Young Friend Shantanu Naidu: नायडू को सभी ने येज्दी मोटरसाइकिल पर सवार होकर टाटा के घर से बाहर निकलते और उनके पार्थिव शरीर को ले जा रहे ट्रक के आगे चलते देखा. नायडू ने एक तस्वीर भी साझा की जिसमें दोनों एक चार्टर्ड विमान में बैठे नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा, प्यार की कीमत चुकाने का जरिया दुख है...

Ratan Tata Young Friend Shantanu Naidu: रतन टाटा के लंबे समय से सहयोगी रहे शांतनु नायडू ने उद्योगपति को अंतिम विदाई देते हुए उन्हें अपने जीवन की रोशनी बताया. आरएनटी ऑफिस में जनरल मैनेजर नायडू ने तड़के एक प्रोफेशनल नेटवर्किंग साइट पर लिखा, इस दोस्ती में जो था… इसने मेरे अंदर अब जो खालीपन ला दिया है, मैं सारा जीवन इसे भरने की कोशिश करूंगा.

अंतिम यात्रा में सबसे आगे आये नजर

31 के नायडू को सुबह सभी ने येज्दी मोटरसाइकिल पर सवार होकर टाटा के घर से बाहर निकलते और उनके पार्थिव शरीर को ले जा रहे ट्रक के आगे चलते देखा. नायडू ने एक तस्वीर भी साझा की जिसमें दोनों एक चार्टर्ड विमान में बैठे नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा, प्यार की कीमत चुकाने का जरिया दुख है. अलविदा, मेरी जीवन की रोशनी.

Ratan Tata Young Friend Shantanu Naidu
Ratan tata के जिगरी दोस्त कैसे बन गए shantanu naidu? अंतिम यात्रा में सबसे आगे आये नजर, लिखा दिल छू लेनेवाला पोस्ट 2

कैसे बन गए जिगरी दोस्त?

डॉग्स के प्रति यह आपसी प्रेम और चिंता ही थी, जो रतन टाटा और शांतनु नायडू (पुणे निवासी नायडू, जो टाटा समूह की एक कंपनी में काम कर रहे थे) को करीब ले आई. नायडू ने एक आवारा कुत्ते की मौत से परेशान होकर एक रिफ्लेक्टिव कॉलर बनाया था, जिससे वाहन चालक आवारा कुत्तों को जल्दी पहचान सकें. उन्होंने टाटा को इस बारे में पत्र लिखा. टाटा ने इस पर केवल स्वीकृति ही नहीं दी, बल्कि इससे कहीं अधिक किया. नायडू को इस उद्यम के लिए टाटा से निवेश और एक स्थायी बांड प्राप्त हुआ.

रतन टाटा के निजी कार्यालय में किया काम

शांतनु नायडू इसके बाद अपनी मास्टर डिग्री की पढ़ाई के लिए अमेरिका चले गए और वापस आने पर उन्हें आरएनटी के कार्यालय में नौकरी मिल गई, जो टाटा संस के चेयरमैन के रूप में रतन टाटा के कार्यकाल के बाद उद्योगपति का निजी कार्यालय था.

शांतनु के गुडफेलो को मिला टाटा का साथ

टाटा के लिए कई मामलों का प्रबंधन करने की अपनी दैनिक नौकरी के अलावा, नायडू सामाजिक रूप से प्रासंगिक मंच स्थापित करते रहे. उनके उदार बॉस अक्सर इन विचारों का समर्थन करते थे, उनमें से एक था गुडफेलो, जो 2022 में शुरू की गई वरिष्ठ नागरिकों के लिए सदस्यता-आधारित साहचर्य सेवा है. स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के बावजूद रतन टाटा उस स्टार्टअप को पेश करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इसमें उन्होंने बड़ी राशि का निवेश किया है.

Ratan Tata Last Post: ‘मेरे बारे में सोचने के लिए शुक्रिया’, भावुक कर देगा रतन टाटा का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट

Ratan Tata Story: रतन टाटा के बिना क्या कभी सफल हो पाती डिजिटल भारत की यात्रा?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें