12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Realme 12 5G Series की हो गई एंट्री, नये 5G Smartphone के फीचर्स जानें

Realme 12 5G Series स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च हो चुके हैं. इस सीरीज में दो नये स्मार्टफोन Realme 12 5G और Realme 12+ 5G आये हैं. आइए जानते हैं इनकी खूबियां.

Realme 12 5G Series Launch Price In India: रियलमी ने भारतीय बाजार में रियलमी 12 सीरीज के स्मार्टफोन्स काे लॉन्च कर दिये हैं. रियलमी ने इस लाइनअप में, Realme 12 5G और Realme 12+ 5G को लॉन्च किया है. कंपनी ने इन दोनों फोन्स को मिडरेंज प्राइस सेगमेंट में लॉन्च किया है.

Realme 12 5G Series : कीमत की बात

Realme 12 5G दो वेरिएंट में पेश किया गया है. पहला वेरिएंट 6GB RAM/128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 16,999 रुपये है. दूसरा वेरिएंट 8GB RAM/128GB स्टोरेज वाला है और इसकी कीमत 17,999 रुपये है. इस फोन को वूडलैंड ग्रीन और ट्विलाइट पर्पल कलर में आया है.

Realme 12+ 5G फोन दो वेरिएंट में आया है. इसका 8GB RAM/128GB स्टोरेज वाला वेरिएंट 20,999 रुपये में आता है, वहीं इसका दूसरा वेरिएंट 8GB RAM/256GB स्टोरेज के साथ आता है और इसकी कीमत 21,999 रुपये रखी गई है. यह मिडरेंज फोन नेविगेटर बिज और पायनियर ग्रीन कलर ऑप्शंस में आया है.

Realme 12 5G Series : प्री-बुक करने पर मिलेगी 3 हजार की छूट

रियलमी के इन दोनों फोन को आज दोपहर 3 बजे से फ्लिपकार्ट और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है. एसबीआई, एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक कार्ड के माध्यम से पेमेंट कर इस फोन को खरीदने पर 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा.

Realme 12 Pro Plus 5G Review: 30 हजार के बजट में कितना खास है रियलमी का यह फोन, जानें हर एक पहलू

Realme 12 5G Series : कैमरा पर खास ख्याल

Realme फोन के कैमरा को लेकर बताया गया है कि डिवाइस Sony OIS के साथ आ रहे हैं. Realme 12+ 5G फोन Sony LYT-600 OIS से लैस है. डिवाइस में सिनेमैटिक पोर्ट्रेट मोड मिलेगा. फोन से सिनेमा ग्रेड फोटोज क्लिक किये जा सकेंगे. साथ ही, नया फोन रियलमी फोन दोगुना इन-सेंसर जूम कैपेबिलिटी के साथ लाया गया है.

Realme 12 5G के स्पेसिफिकेशंस

Realme 12 5G फोन में 6.72 इंच की डिस्प्ले मिली है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. इसकी पीक ब्राइटनेस 950 निट्स है. इसमें दो कैमरा रियर सेंसर्स हैं. मेन कैमरा 108MP और दूसरा कैमरा 2MP के पोर्ट्रेट लेंस वाला है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. प्रॉसेसर MediaTek Dimensity 6100+ 5G चिपसेट है. यह फोन Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 ओएस पर चलता है. फोन में 45W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है.

Realme 12+ 5G के स्पेसिफिकेशंस

Realme 12+ 5G फोन में MediaTek 7050 5G चिपसेट दिया गया है. रियलमी का यह फोन प्रीमियम वेगन लेदर डिजाइन वाला है. रियलमी 12+ 5G फोन 120Hz एमोलेड डिस्प्ले के साथ आया है. रियलमी का 12+ 5G फोन Sony-LYT-600 OIS एनेबल्ड कैमरा के साथ लाया गया है. रियलमी का 12+ 5G फोन 5000mAh बैटरी और 67W चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें