Realme 14 Pro Series: इस दिन आ रहा दुनिया का पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर चेंजिंग स्मार्टफोन, जानिए क्या फीचर है यह

कंपनी का दावा है कि Realme 14 Pro सीरीज पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग स्मार्टफोन है जिसे उसने नॉर्डिक डिजाइन के साथ मिलकर डेवलप किया है. इसका मतलब है कि यह फोन मौसम बदलने के साथ अपना कलर भी बदल लेगा.

By Rajeev Kumar | January 9, 2025 5:38 PM
an image

Realme 14 Pro Series: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी साल 2025 का अपना पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम Realme 14 Pro सीरीज है. इस सीरीज को 16 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब आखिरकार कंपनी ने इस सीरीज को लॉन्च करने की घोषणा कर दी है.

रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इस नयी सीरीज में दो मॉडल शामिल होंगे- बेस मॉडल Realme 14 Pro 5G और हाई-लेवल का Realme 14 Pro + 5G. कंपनी का दावा है कि वह Realme 14 सीरीज में एक कोल्ड सेंसेटिव कलर चेंजिंग स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है. कहने का मतलब है कि फोन ठंड में अपना कलर बदल देगा. इसे Nordic डिजाइन स्टूडियो की मदद से तैयार किया गया है. दोनों स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ आएंगे, जिनमें बेहतरीन कैमरा क्षमताएं, बड़ी बैटरी और उन्नत चिपसेट शामिल हैं. आइए आपको इस सीरीज के बारे में डीटेल में बताते हैं.

कलर-चेंजिंग स्मार्टफोन

कंपनी का दावा है कि Realme 14 Pro सीरीज पहला कोल्ड-सेंसिटिव कलर-चेंजिंग स्मार्टफोन है जिसे उसने नॉर्डिक डिजाइन के साथ मिलकर डेवलप किया है. इसका मतलब है कि यह फोन मौसम बदलने के साथ अपना कलर भी बदल लेगा. ठंड के मौसम में इस फोन का रंग बदल जाएगा. इसका मतलब यह है कि कंपनी दुनिया के पहले कोल्ड सेंसिटिव कलर चेंजिंग पैनल को इन दोनों फोन्स में देने जा रही है. याद दिला दें कि रियलमी इन स्मार्टफोन्स को अलग-अलग टेम्परेचर में बैक पैनल के लिए थर्मोक्रोमिक पिग्मेंट का इस्तेमाल कर रही है, 16 डिग्री से कम तापमान होने पर फोन का रंग बदलकर वाइब्रैंन्ट ब्लू हो जाएगा और जब दोबारा तापमान बढ़ेगा तो फोन का बैक पैनल वापस पर्पल व्हाइट कलर में आ जाएगा.

भारतीय वेरिएंट में एक्सक्लूसिव बदलाव

रियलमी 14 प्रो सीरीज को Realme 14 Pro और Realme 14 Pro Plus दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज को चार कलर ऑप्शंस पर्ल व्हाइट और स्वेड ग्रे और भारत के एक्सक्लूसिव वेरिएंट बीकानेर पर्पल और जयपुर पिंक में लॉन्च किया जाएगा.

Realme 14 Pro के फीचर्स क्या होंगे?

Realme 14 Pro सीरीज में क्वॉड कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जो 1.5k रेजॉल्यूशन में आएगा. फोन स्लिम बेजेल्स और 1.6mm थिकनेस में आएगा. साथ ही यह दुनिया का पहला ट्रिपल फ्लैश फोन होगा. Realme 14 Pro 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 Energy चिपसेट दिया जा सकता है. साथ ही, फोन में 45W SuperVOOC चार्जर दिया जा सकता है. वहीं, प्लस वेरिएंट Snapdragon 7s Gen 3 SoC चिपसेट के साथ आएगा. फोन में 80W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा.

Realme 14 Pro 5G स्मार्टफोन में OIS सपोर्टेड 50 मेगापिक्सल Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर दिया गया है. फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट के साथ आएगा. फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जाएगा. Realme 14 Pro Plus 5G स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेंसर दिया जाएगा. फोन में 50 मेगापिक्सल मेन रियर सेंसर के साथ 50MP टेलिफोटो कैमरा दिया जाएगा. साथ ही 112 डिग्री अल्ट्रावाइड सेंसर सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा सेंसर सपोर्ट मिलेगा. फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी.

10 हजार से सस्ते टॉप 5G स्मार्टफोन्स, लिस्ट में मोटोरोला रियलमी इन्फिनिक्स शामिल

Realme 14 Pro Series 5G: रियलमी ला रही रंग बदलनेवाला स्मार्टफोन, फर्स्ट लुक देखकर फैन हो जाएंगे

Exit mobile version