20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Realme 5 Pro नये अवतार में आया, Online Sale में सस्ते में खरीदने का मौका

Realme 5 Pro, Smartphone, Online sale, Offer, Realme 5 Pro specification, realme 5 pro new colour, realme 5 pro launch, Realme 5 Pro camera, realme 5 pro battery, realme 5 pro update, realme 7, realme 7 pro, Realme Smartphone: Realme 5 Pro अवतार में पेश. यह पिछले साल के बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स में से एक है. इसी बीच कंपनी ने इस फोन का नया कलर वेरिएंट लॉन्च किया है. नया कलर ऑप्शन फोन के दोनों वेरिएंट यानी कि 6जीबी+64जीबी और 8जीबी+128जीबी के लिए उपलब्ध है. रियलमी 5 प्रो को लेटेस्ट अपडेट में नये एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ सिस्टम इम्प्रूवमेंट्स, ऑप्टिमाइजेशन और कुछ नये फीचर्स प्राप्त हुए हैं. इधर Realme ने देश में Realme Youth Days सेल की घोषणा की है. 5 दिन की यह सेल 24 अगस्‍त से 28 अगस्‍त तक चलेगी. सेल में रियलमी के स्‍मार्टफोन्‍स, ईयरफोन्‍स और वियरेबल्‍स पर 60 पर्सेंट तक की छूट मिलेगी.

Realme 5 Pro, Smartphone, Online sale, Offer, Realme 5 Pro specification: Realme ने अपने बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स में से एक Realme 5 Pro को हाल ही में नये अवतार में पेश किया है. पिछले दिनों ही रियलमी ने भारतीय बाजार में अपनी C सीरीज के तहत दो लो बजट रेंज सेगमेंट के स्मार्टफोन Realme C12 और Realme C15 को लॉन्च किया है.

इससे पहले कंपनी ने Realme 5 Pro को नये अवतार में पेश किया. बता दें कि यह पिछले साल के बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स में से एक है. यह फोन काफी यूजर्स को पसंद आ रहा है. इसी बीच कंपनी ने इस फोन का नया कलर वेरियंट लॉन्च किया है. पहले यह स्मार्टफोन क्रिस्टल ग्रीन और स्पार्कलिंग ब्लू कलर में आता था. अब इसमें क्रोमा वाइट कलर ऑप्शन भी जुड़ गया है. नया कलर ऑप्शन फोन के दोनों वेरिएंट यानी कि 6जीबी+64जीबी और 8जीबी+128जीबी के लिए उपलब्ध है.

फोन के नये कलर वेरिएंट को realme.com पर उपलब्ध करा दिया गया है. इससे पहले कंपनी ने रियलमी C3 और रियलमी 6 प्रो के लिए भी नया कलर वेरिएंट पेश किया था. अब यूजर के पास खरीदने के लिए रियलमी C3 का वॉल्कैनो ग्रे कलर ऑप्शन भी मौजूद है. वहीं, रियलमी 6 प्रो अब लाइटनिंग रेड कलर ऑप्शन में भी आने लगा है.

Also Read: Rs 2,899 में मिल रहा Realme 5 Pro, ऑनलाइन सेल में पहले आओ पहले पाओ ऑफर, लकी नहीं हुए तो भी मिलेगा फोन

Realme 5 Pro के फीचर्स

रियलमी 5 प्रो के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो ड्यूल नैनो सिम सपोर्ट के साथ आने वाले इस फोन में 1080×2340 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ 6.3 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है. यह डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3+ प्रटेक्शन के साथ आता है. 8जीबी तक के रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 712 SoC प्रोसेसर लगा है. फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वॉड रियर कमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल शूटर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए डिस्प्ले नॉच में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है. ओएस की बात करें, तो फोन एंड्रॉएड 10 पर बेस्ड Realme UI पर काम करता है. फोन को 20 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करनेवाली 4035mAh की बैटरी पावर देती है.

Realme Youth Days सेल

इधर Realme ने देश में Realme Youth Days सेल की घोषणा की है. 5 दिन की यह सेल 24 अगस्‍त से 28 अगस्‍त तक चलेगी. सेल में रियलमी के स्‍मार्टफोन्‍स, ईयरफोन्‍स और वियरेबल्‍स पर 60 पर्सेंट तक की छूट मिलेगी. इस दौरान रोजाना दोपहर 12 बजे कंपनी फ्लैश डील्‍स भी ऑफर करेगी.

Also Read: Samsung Galaxy सीरीज का यह सस्ता स्मार्टफोन हो गया और सस्ता

रियलमी ने यूथ डेज सेल की माइक्रोसाइट लाइव कर दी है. इस पर सेल के दौरान मिलने वाले ऑफर्स की एक झलक दिखाई है. माइक्रोसाइट पर दी गई डीटेल से साफ है क‍ि यूथ डेज सेल में Realme 6, Realme X2 Pro, Realme X और Realme X50 Pro स्‍मार्टफोन्‍स कम कीमत पर मिलेंगे. हालांकि, इनकी कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है.

Realme 5 Pro को मिला अपडेट

आपको बता दें कि हाल ही में Realme 5 Pro को अपडेट भी मिला है. रियलमी 5 प्रो को लेटेस्ट अपडेट में नये एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ सिस्टम इम्प्रूवमेंट्स, ऑप्टिमाइजेशन और कुछ नये फीचर्स प्राप्त हुए हैं. RMX1971EX_11.C.05 अपडेट स्मूथ स्क्रॉलिंग और मल्टी-यूजर फीचर फोन में लेकर आया है. इसके अलावा स्क्रीन रिकॉर्डिंग फीचर व स्वाइप बैक फीचर की ट्रांसपेरंसी को ऑप्टिमाइज किया गया है. साथ ही, Realme में फ्लाइट मोड ऑन होने के बाद ब्लूटूथ बंद होने सहित सिस्टम इम्प्रूवमेंट्स के साथ-साथ कुछ जानी-पहचानी समस्याओं को भी फिक्स कर दिया गया है.

Realme 7 सीरीज लॉन्च की तैयारी

Realme 5 और Realme 6 सीरीज के बाद अब कंपनी बाजार में Realme 7 सीरीज को लॉन्च करेगी. हालांकि, इस बारे में कंपनी की ओर से अभी तक कोई ​आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन कुछ हिंट से पता चलता है कि अगली सीरीज 7 होगी. Realme इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वह दो नये स्मार्टफोन बनाने में ​व्यस्त थे.

इसके साथ ही माधव सेठ ने #BuildingTheFaster7 का इस्तेमाल किया है. जिसके बाद चर्चा है कि कंपनी अब भारत में Realme 7 और Realme 7 Pro नाम से दो स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है. क्योंकि इससे पहले कंपनी ने Realme 6 और Realme 6 Pro को पेश किया था. उम्मीद है कि कंपनी Realme 7 सीरीज को 15,000 रुपये 20,000 रुपये तक के बजट में लॉन्च कर सकती है.

Also Read: Nokia का नया स्मार्टफोन इस दिन होगा लॉन्च, 4 कैमरे के साथ ये खूबियां हैं खास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें