20 जून को लॉन्च होने जा रहा Realme GT 6 Phone, AI सहित मिलेंगे कूल फीचर्स
Realme New Phone Launch: Realme जल्द ही अपने ग्राहकों के लिए AI से लैस GT सीरीज में अपने नए फोन को लॉन्च करनेवाली है. कंपनी इसे इसी महीने में लॉन्च कर मार्केट में उतारेगी. फोन में AI के ऐसे कई कूल फीचर्स देखने को मिलेंगे जिससे फोन खरीदने पर मजबूर हो जाएंगे. आइये अब बिना देरी किये फोन के बारे में आपको बताते हैं.
Realme GT 6 Launch: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme अपने नए स्मार्टफोन Realme GT 6 को 20 जून को लॉन्च करने वाली है. कंपनी इसे भारत समेत कई देशों में लॉन्च करेगी. ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि ये स्मार्टफोन Realme GT Neo 6 का रीब्रांडेड वर्जन होनेवाला है, जो चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका हैं. इस फोन की सबसे खास बात ये है कि ये एआई बेस्ड है.
अब बिना देर किए फोन के स्पेसिफिकेशन (संभावित) के बारे में जान लेते हैं. Realme GT 6 मार्केट में Snapdragon 8s Gen 3 चिपसेट के साथ मार्केट में दिखेगी जिसमें Adreno 735 ग्राफिक्स प्रोसेसर भी शामिल होगा. ये स्मार्टफोन Android 14 पर आधारित होगा जो Realme UI 5.O पर रन करेगा.
ये भी पढ़ें: iPhone 15 पर मिल रहा है गजब का Discount, Flipkart Sale से करें अभी Order
Realme GT 6 Display
फोन 6.78inch Full HD और LTPO Amoled डिस्प्ले के साथ लॉन्च होकर मार्केट में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए तैयार होगा.
Realme GT 6 Camera
32MP के सेल्फ़ी कैमरे के साथ इस फोन का मेन कैमरा 50MP और 8MP (Ultra Wide Sensor) का होगा, जिससे आप शानदार फोटो क्लिक कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें: Realme Narzo N65 5G, भारत में लॉन्च, जानें कीमत, बैटरी और कैमरा
Realme GT 6 Price & Battery
बात करें इसकी कीमत तो Realme GT 6 लगभग 24,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा. हालांकि इसकी शुरुआती कीमत 40,000 तक जा सकती है. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, Realme GT Neo 6 की तरह इसमें भी 5500mAH की बैटरी दी गई है.
इस फोन को Global मार्केट में भारत समेत इटली, इंडोनेशिया, स्पेन, थाईलैंड, मलेशिया, मैक्सिको, फिलीपींस, ब्राजील, पोलैंड, तुर्की और सऊदी अरब भी लॉन्च किया जाना है.
बता दें फोन में AI बेस्ड एआई स्मार्ट लूप, एआई नाइट विजन, एआई स्मार्ट रिमूवल, एआई स्मार्ट सर्च और कई फीचर्स देखने को मिलेंगे.
ये भी पढ़ें: 1000 रुपये सस्ता मिल रहा Realme का नया बजट फोन, जबरा लुक और गर्दा फीचर्स हैं इसमें