26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिलायंस जियो बना बिहार-झारखंड का नंबर वन टेलीकॉम ऑपरेटर

TRAI की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार-झारखंड में बीते अप्रैल महीने में Jio, Vi और BSNL ने ग्राहक जोड़े हैं. जबकि भारती एयरटेल को अपने मौजूदा ग्राहकों को खोना पड़ा है.

5.46 लाख नये मोबाइल ग्राहकों को जोड़कर जियो बना सरताज
बिहार सर्कल में वायरलाइन के 60 फीसदी हिस्से पर जियो का कब्जा

TRAI ने अप्रैल 2024 का CMS यानी कंज्यूमर मार्केट शेयर के आंकड़े जारी कर दिये हैं. रिपोर्ट  के अनुसार Jio, VI और BSNL ने ग्राहक जोड़े हैं जबकि भारती एयरटेल को अपने मौजूदा ग्राहकों को खोना पड़ा है. अप्रैल में बिहार टेलीकॉम सर्कल में रिलायंस जियो रिकाॅर्ड 5.46 लाख नये ग्राहक जोड़कर नंबर वन ऑपरेटर बन गया है. इसके साथ ही वायरलाइन सेगमेंट में भी जियो ने 23,862 ग्राहक जोड़े हैं. रिलायंस जियो ने 6 लाख का आंकड़ा पार करते हुए 60 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल कर ली है. वायरलाइन में Airtel, BSNL, Tata Tele जैसे ऑपरेटर की साझा हिस्सेदारी 40 फीसदी से नीचे है.

रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार-झारखंड में बीते अप्रैल महीने में Jio, VI और BSNL ने ग्राहक जोड़े हैं. जबकि भारती एयरटेल को अपने मौजूदा ग्राहकों को खोना पड़ा है. ट्राई की रिपोर्ट बताती है कि Airtel ने अप्रैल 2024 में बिहार सर्कल में 1 लाख 21 हजार 570 ग्राहकों को खोया है.

Reliance Jio बनी दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल ऑपरेटर, मुकेश अंबानी की कंपनी ने वर्ल्ड नंबर 1 China Mobile को इस मामले में पीछे छोड़ा

Jio और Airtel में किसका Netflix प्लान ज्यादा फायदेमंद? देखें

Jio प्लैटफॉर्म्स का शुद्ध लाभ बढ़ा, जानिए कितना रहा जियो का ARPU

TRAI के अनुसार, बिहार टेलीकाॅम सर्कल में Voda-Idea को अप्रैल 2024 में 34 हजार 645 नये ग्राहक मिले हैं. लंबे अर्से के बाद VI लगातार दूसरे महीने नये ग्राहकों को जोड़ने में सफल रही है. अप्रैल की TRAI रिपोर्ट बताती है कि पब्लिक सेक्टर की BSNL ने भी बिहार सर्कल में 11 हजार 668 नये ग्राहकों को जोड़ा है.

TRAI रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार टेलीकॉम सर्कल के दो प्रदेशों बिहार-झारखंड में अप्रैल 2024 में 4 लाख 70 हजार 731 नये उपभोक्ता मोबाइल सेवा से जुड़ें हैं. इसके बावजूद बिहार सर्कल की टेली डेंसिटी 57.38 फीसदी है जो देशभर में सबसे कम है.

बिहार टेलीकॉम सर्कल में रिलायंस जियो ग्राहकों को जोड़ने के मामले में लगातार बढ़त बनाये हुए है. बेहतरीन 5G कवरेज और वायरलाइन के जरिये स्थाई कनेक्टिविटी, भरोसेमंद वाईफाई, 800 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स और दर्जन भर से ज्यादा OTT प्लैटफाॅर्म के कारण बड़ी संख्या में उपभोक्ता रिलायंस जियो से जुड़ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें