12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio ने कर ली Cricket World Cup की पूरी तैयारी! यूजर्स को Airtel के मुकाबले देगी डबल स्पीड

Jio Downloading Speed in Cricket world cup 2023 - रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (Cricket World Cup 2023) के लिए तेज इंटरनेट स्पीड का वादा किया है. जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 61.7 एमबीपीएस (Jio Download Speed) रहने की उम्मीद है, जो एयरटेल और वोडाफोन आइडिया से अधिक है.

जियो कुल डाउनलोड स्पीड में एयरटेल से दोगुना तो वोडाफोन आइडिया से 3.5 गुना तेज

क्रिकेट स्टेडियमों में जियो की 5जी डाउनलोड स्पीड एयरटेल से 25.5 फीसदी अधिक

5जी नेटवर्क उपलब्धता में जियो अपने प्रतिद्वंदी एयरटेल से 2.6 गुना आगे

Jio Downloading Speed in Cricket world cup 2023 : रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (Cricket World Cup 2023) के लिए तेज इंटरनेट स्पीड (Fast Internet Speed) का वादा किया है. जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 61.7 एमबीपीएस (Jio Download Speed) रहने की उम्मीद है, जो एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) से अधिक है. जियो की 5जी डाउनलोड स्पीड भी एयरटेल से 25.5 फीसदी अधिक है. वर्तमान में कुल 5जी नेटवर्क यूजर्स में जियो के 53 फीसदी हैं. क्रिकेट के दीवानों के लिए खुशखबरी, भारत के जिन क्रिकेट स्टेडियमों में आईसीसी विश्व कप 2023 होने वाला है, वहां रिलायंस जियो की डाउनलोड स्पीड एयरटेल से दोगुना और वोडाफोन आइडिया से 3.5 गुना अधिक तेज है. ओपन सिग्नल की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकटे स्टेडियमों के अंदर और बाहर नापी गई डाउनलोड स्पीड में जियो ने बाजी मारी. रिलायंस जियो की औसत डाउनलोड स्पीड 61.7 एमबीपीएस मापी गई. वहीं एयरटेल 30.5 एमबीपीएस के साथ दूसरे, तो वोडाफोन आइडिया 17.7 एमबीपीएस के साथ तीसरे स्थान पर पिछड़ता नजर आया.

ओपन सिग्नल की रिपोर्ट में 5जी डाउनलोड स्पीड के मामले में भी रिलायंस जियो पहले पायदान पर रहा. जियो की 5जी डाउनलोड स्पीड एयरटेल से 25.5 फीसदी अधिक रही. जियो की औसत 5जी डाउनलोड स्पीड 344.5 एमबीपीएस दर्ज की गई वहीं एयरटेल 274.5 एमबीपीएस के साथ दूसरे नंबर पर रहा. बताते चलें कि वोडाफोन आइडिया अभी 5जी सर्विस नहीं देता. आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के मैच देश के 10 स्टेडियमों में होंगे. इनमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम जैसे नये स्टेडियम से लेकर कोलकाता के ईडन गार्डन जैसे ऐतिहासिक स्टेडियम शामिल हैं. इसके अलावा दिल्ली, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई, बैंगलुरु, लखनऊ और धर्मशाला के क्रिकेट स्टेडियमों में भी मैच होंगे.

Also Read: Gmail यूजर्स को मिलने जा रहा है यह खास फीचर, जानें कैसे करता है काम

क्रिकेट स्टेडियमों में कुल अपलोड स्पीड के मामले में कांटे की टक्कर नजर आई. एयरटेल की औसत अपलोड स्पीड 6.6 एमबीपीएस तो जियो की 6.3 एमबीपीएस मापी गई. वोडाफोन आइडिया 5.8 एमबीपीएस के साथ तीसरे स्थान पर रहा. औसत 5जी अपलोड के मामले में एयरटेल अव्वल रहा, एयरटेल की स्पीड 26.3 एमबीपीएस तो रिलायंस जियो की 21.6 एमबीपीएस रही.

ओपन सिग्नल ने आईसीसी वर्ल्ड कप के स्टेडियमों के अंदर और बाहर 5जी कनेक्टिविटी की उपलब्धता की भी जांच की. नेटवर्क की उपलब्धता उपभोक्ताओं द्वारा 5जी नेटवर्क पर बिताये गए समय से निकाली जाती है. रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व कप स्टेडियमों में 5G उपलब्धता के मामले में जियो शीर्ष पर रहा. जियो के उपभोक्ता 53% से अधिक समय 5जी नेटवर्क से जुड़े रहे. जबकि एयरटेल के उपभोक्ता मात्र 20.7% वक्त ही 5जी नेटवर्क से जुड़ सके. इस हिसाब से जियो के 5जी नेटवर्क की उपलब्धता एयरटेल से 2.6 गुना अधिक दर्ज की गई.

Also Read: Top 10 Online Games: ये हैं दुनिया के 10 सबसे ज्यादा खेले जाने वाले गेम्स, देखें पूरी लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें