18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio को महंगा पड़ा Tariff Hike, 1 करोड़ लोगों ने छोड़ा साथ, मुकेश अंबानी की कंपनी अब क्या करेगी?

Jio के प्लान महंगे हुए, तो कंपनी का यूजरबेस कुछ कम हुआ. ऐसे में क्या जियो को इस बात की चिंता करनी चाहिए? इस सवाल का जवाब है...

Reliance Jio UserBase Drop: मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने इसी साल जुलाई के महीने में अपने रीचार्ज प्लान्स महंगे किये थे. इसका असर अब कंपनी के यूजरबेस पर दिखाई दे रहा है. नतीजतन, दूसरी तिमाही में 10.9 मिलियन यानी एक करोड़ से ज्यादा ग्राहक जियो से दूर हो गए हैं. इसके पीछे मुख्य कारण रीचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी है.

क्या जियो को चिंता होगी?

ऐसे में क्या जियो को इस बात की चिंता करनी चाहिए? इस सवाल का जवाब है- नहीं. जियो के प्लान महंगे हुए, तो कंपनी का यूजरबेस कुछ कम हुआ. कंपनियों के कई ग्राहक अक्सर ऐसी स्थितियों में दूसरा विकल्प तलाशने लगते हैं. जियो को इस बात की पूरी उम्मीद थी कि रीचार्ज की कीमत में बढ़ोतरी का असर यूजर बेस पर नजर आएगा. जियो का यूजरबेस गिरने से कंपनी को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. जियो के घटे यूजरबेस को लेकर टेलीकॉम कंपनी का कहना है कि हमारा पूरा फोकस बेहतर 5जी नेटवर्क मुहैया कराने पर है.

ARPU, शुद्ध लाभ बढ़ा

रिलायंस जियो के यूजरबेस में हालांकि यह गिरावट, कंपनी के लिए कोई बड़ी चिंता की बात नहीं लगती. क्वार्टर 2 में जियो का औसत राजस्व प्रति उपयोगकर्ता (ARPU) 181.7 रुपये से बढ़कर 195.1 रुपये हो गया है, जबकि इसके 5G ग्राहक 130 मिलियन से बढ़कर 147 मिलियन हो गए. इसके अलावा, कुल उपयोगकर्ताओं की संख्या में गिरावट के बावजूद जियो का शुद्ध लाभ बढ़कर 6,536 करोड़ रुपये हो गया.

Mukesh Ambani का दिवाली गिफ्ट, Jio लाया सस्ते मोबाइल फोन, इनकी कीमत रीचार्ज से भी सस्ती

Jio का दिवाली धमाका, 101 रुपये में Unlimited 5G Data

5G कवरेज और डाउनलोड स्पीड में Jio ने मारी बाजी, जानें Airtel, Vi और BSNL का हाल

Tariff Plan Hike: महंगे रीचार्ज के लिए फिर हो जाएं तैयार, टेलीकॉम कंपनियां बढ़ाने जा रहीं टैरिफ

Jio का नया प्लान : एक बार रीचार्ज करें और 3 महीने से ज्यादा फ्री टॉकटाइम, हर दिन 2GB डेटा पाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें