10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Reliance Jio New Plan: जियो ने लॉन्च किया नया OTT स्ट्रीमिंग प्लान, 888 रुपये में मिलेंगे 15 OTT ऐप्स

Reliance Jio Netflix Prime Video New Plan: जियो फाइबर के नये प्लान में ग्राहकों को 30 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी. इसके साथ ही, नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान, अमेजन प्राइम और जियोसिनेमा प्रीमियम जैसे 15 से अधिक प्रमुख ओटीटी ऐप्स को भी प्लान के साथ बंडल किया गया है.

Reliance Jio New Plan : फाइबर और एयरफाइबर उपभोक्ता उठा सकेंगे फायदा

15 OTT ऐप में शामिल हैं, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और जियोसिनेमा जैसे प्रीमियम ऐप

30 एमबीपीएस की मिलेगी स्पीड और साथ में अनलिमिटेड डेटा

जियो आईपीएल डीडीडी ऑफर लागू (50 दिन अतिरिक्त)

Reliance Jio New Plan : स्ट्रीमिंग के शौकीनों के लिए रिलायंस जियो एक नया पोस्टपेड ओटीटी बंडल प्लान लेकर आया है. इस प्लान के साथ उपभोक्ता को 15 प्रीमियम OTT ऐप तो मिलते ही हैं साथ ही मिलता है अनलिमिटेड डेटा ताकी वे जब चाहें और जितनी देर तक चाहें अपने मनपसंदीदा ऐप पर कार्यक्रम देख सकें. प्लान 888 रुपये प्रति माह की किफायती कीमत पर मिलता है और यह जियोफाइबर और जियो एयरफाइबर दोनों ही के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.

1198 में Jio का धाकड़ प्लान, अनलिमिटेड डेटा के साथ ओटीटी ऐप्स भी फ्री

Jio रिचार्ज प्लान 2024: अनलिमिटेड डेटा, कॉलिंग, प्लान, कीमत और वैलिडिटी की पूरी जानकारी

115 नये शहरों तक पहुंचा AirFiber, हाई स्पीड इंटरनेट के साथ मिलेगा OTT ऐप्स और 550 से ज्यादा चैनल्स का सपोर्ट

नये प्लान में ग्राहकों को 30 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी. इसके अलावा, नेटफ्लिक्स का बेसिक प्लान, अमेजन प्राइम और जियोसिनेमा प्रीमियम जैसे 15 से अधिक प्रमुख ओटीटी ऐप्स को प्लान के साथ बंडल किया गया है. यानी इन ऐप्स का सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ ही मिलेगा. इस प्लान की एक और खास बात है, चाहे कोई नया सब्सक्राइबर हो या 10 एमबीपीएस या 30 एमबीपीएस प्लान का उपयोग करने वाला मौजूदा यूजर, 888 रुपये का पोस्टपेड प्लान हर किसी के लिए है. प्रीपेड प्लान वाले और सभी मौजूदा यूजर आसानी से नये पोस्टपेड प्लान पर अपग्रेड कर सकते हैं.

इसके अलावा, हाल ही में घोषित जियो आईपीएल धन धना धन ऑफर भी इस प्लान पर लागू होगा. जियोफाइबर हो या एयरफाइबर के पात्र ग्राहक अपने जियो होम ब्रॉडबैंड कनेक्शन पर 50-दिन का डिस्काउंट क्रेडिट वाउचर प्राप्त कर सकते हैं. 31 मई 2024 तक उपलब्ध जियो डीडीडी ऑफर विशेष रूप से टी20 सीजन के लिए तैयार किया गया है.

Reliance Jio के नए प्लान की प्रमुख विशेषताएं क्या हैं?

इस नए पोस्टपेड ओटीटी बंडल प्लान में ग्राहकों को 15 प्रीमियम OTT ऐप्स, अनलिमिटेड डेटा, और 30 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी।

इस प्लान की कीमत क्या है?

यह प्लान 888 रुपये प्रति माह की किफायती कीमत पर उपलब्ध है।

कौन-कौन से OTT ऐप्स इस प्लान में शामिल हैं?

इस प्लान में नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, और जियोसिनेमा जैसे प्रमुख OTT ऐप्स शामिल हैं।

क्या मौजूदा Jio यूजर्स इस प्लान पर अपग्रेड कर सकते हैं?

हां, मौजूदा Jio प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स आसानी से इस नए पोस्टपेड प्लान पर अपग्रेड कर सकते हैं।

जियो आईपीएल धन धना धन ऑफर का क्या फायदा है?

इस ऑफर के तहत, जियोफाइबर और एयरफाइबर ग्राहकों को 50 दिनों का डिस्काउंट क्रेडिट वाउचर मिलेगा, जो टी20 सीजन के दौरान विशेष रूप से उपलब्ध है।

Jio Recharge Plan: जियो का 749 रुपयेवाला प्लान है कमाल, एक्स्ट्रा डेटा के साथ मिलते हैं बड़े बेनिफिट्स

Jio – Airtel – Vi – BSNL से जुड़े नये ग्राहक, देखें क्या कहते हैं TRAI के आंकड़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें