Jio प्लैटफॉर्म्स का शुद्ध लाभ बढ़ा, जानिए कितना रहा जियो का ARPU

Reliance Jio ने सितंबर 2016 में टेलीकॉम सेक्टर में एंट्री की थी. तब पूरे देश में एक साथ 4जी नेटवर्क लॉन्च करनेवाली कंपनी और अब 5जी नेटवर्क का विस्तार कर रही है. 8 साल में मुकेश अंबानी के ग्रुप को छप्परफाड़ कमाई करानेवाली कंपनी रिलायंस जियो बन गई है.

By Agency | April 24, 2024 6:21 AM

Reliance Jio Profit : रिलायंस इंडस्ट्रीज की दूरसंचार और डिजिटल कारोबार इकाई जियो प्लैटफॉर्म्स का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 5,583 करोड़ रुपये रहा. इस दौरान कंपनी को ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी और शुल्क वृद्धि से लाभ मिला. हालांकि, एआरपीयू (औसत राजस्व प्रति उपयोगकर्ता) पिछले स्तर के समान 181.7 रुपये पर बना रहा.

जियो ने कहा कि 10.8 करोड़ से अधिक ग्राहकों के साथ अब वह देश को 5जी की दिशा में आगे ले जा रही है. यह चीन के बाहर किसी भी परिचालक के लिए सबसे बड़ा 5जी ग्राहक आधार है. जियो प्लैटफॉर्म्स का समीक्षाधीन तिमाही में सकल राजस्व 13.3 प्रतिशत बढ़कर 33,835 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान परिचालन से आय 13.4 प्रतिशत बढ़कर 28,871 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने कहा कि उसका एआरपीयू 181.7 रुपये था, जिसमें 5जी सेवाओं के लिए अभी अलग से कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है.

Jio रीचार्ज के साथ Netflix Free, देखें जियो के धाकड़ प्लान

रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा, जियो अपने अग्रणी नेटवर्क को बनाये हुए है और कई ग्राहक समूहों को अभिनव डिजिटल समाधान दे रहा है. यह ग्राहक जोड़ने और उनसे जुड़ाव के स्तर के मामले में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है. उन्होंने भरोसा जताया कि जियो एयरफाइबर के ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी और डिजिटल सेवाओं को बढ़ावा देने के साथ जियो की वृद्धि जारी रहेगी. वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 12 प्रतिशत बढ़कर 5,583 करोड़ रुपये रहा. पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान जियो प्लेटफॉर्म्स ने 21,423 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 12 प्रतिशत अधिक है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि मोबाइल और फिक्स्ड वायरलेस सेवाओं, दोनों की मदद से ग्राहक आधार को तेजी से बढ़ाने में मदद मिली. उन्होंने कहा कि 1.08 करोड़ से अधिक 5जी ग्राहकों के साथ, जियो वास्तव में भारत में 5जी रूपांतरण की अगुवाई कर रही है. जियो ने 2जी उपयोगकर्ताओं को स्मार्टफोन अपनाने में मदद करने से लेकर एआई आधारित समाधान देने तक, हमेशा देश के डिजिटल बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में अपनी क्षमता साबित की है.

Telecom Tariff Hike: आम चुनाव के बाद महंगा हो जाएगा मोबाइल रीचार्ज? जानिए कितनी ढीली होगी आपकी जेब

जियो प्लैटफॉर्म्स का पूरे साल का परिचालन राजस्व सालाना आधार पर 11.6 प्रतिशत बढ़कर 109,558 करोड़ रुपये रहा. रिलायंस जियो का एकल आधार पर शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 5,337 करोड़ रुपये रहा. कंपनी की परिचालन आय चौथी तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़कर 25,959 करोड़ रुपये रही.रिलायंस जियो ने सोमवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का शुद्ध लाभ इससे पूर्व वित्त वर्ष के मुकाबले 12.4 प्रतिशत बढ़कर 20,466 करोड़ रुपये हो गया. आलोच्य वित्त वर्ष में रिलायंस जियो की आय साल भर पहले की तुलना में 10.2 प्रतिशत बढ़कर 1,00,119 करोड़ रुपये हो गई.

Next Article

Exit mobile version