Jio Recharge: जियो ने वॉयस और SMS ओनली वाले प्लान्स में किये बदलाव, सस्ते रीचार्ज में मिल रहे कई फायदे

Jio Recharge New Voice $ SMS Only Plans: ये प्लान्स केवल वॉयस कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा प्रदान करेंगे, डेटा सेवा शामिल नहीं होगी. यह विशेष रूप से उन ग्राहकों के लिए हैं जो अपने फोन का इस्तेमाल मुख्यतः कॉलिंग और मैसेजिंग के लिए करते हैं.

By Rajeev Kumar | January 31, 2025 12:43 PM

Jio Recharge: TRAI के हालिया निर्देश के बाद, रिलायंस जियो ने दो नए प्रीपेड प्लान पेश किए हैं. ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को केवल वॉयस और एसएमएस सेवाएं फिर से शुरू करने का निर्देश दिया था. इसी के तहत, मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने 448 रुपये और 1748 रुपये के दो नए प्लान लॉन्च किए हैं. इन प्लानों में सिर्फ वॉयस कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा मिलेगी, जबकि डेटा सेवा शामिल नहीं होगी. ये प्लान खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए बनाए गए हैं, जो अपने फोन का इस्तेमाल मुख्य रूप से कॉलिंग और मैसेजिंग के लिए करते हैं.

जियो का 1748 रुपये वाला रीचार्ज प्लान

Jio का 365 दिन वाला रीचार्ज प्लान पहले 1958 रुपये में आता था, लेकिन अब इसे हटा कर एक नया प्लान 1748 रुपये में पेश किया गया है. इस नये प्लान में 336 दिनों की वैधता मिलती है, जो एक पूरे साल के करीब है. जैसे पहले के प्लान में था, इसमें भी अनलिमिटेड फ्री कॉल्स मिलती हैं और साथ ही 3600 फ्री SMS मिलते हैं, जिन्हें आप लोकल और लॉन्ग-डिस्टेंस दोनों तरह के मैसेजिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही इस प्लान में यूजर्स को जियो टीवी, जियो सिनेमा (नॉन प्रीमियम) और जियो क्लाउड का ऐक्सेस भी मिलता है.

जियो का 448 रुपये वाला रीचार्ज प्लान

रिलायंस जियो ने पहले 458 रुपये का प्लान लॉन्च किया था, जो कि अब 448 रुपये में उपलब्ध है. इस प्लान की कीमत में 10 रुपये से कटौती की गई है. इस प्लान में 84 दिनों की वैधता मिलती है, जिसके दौरान आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का मजा ले सकते हैं, चाहे वह लोकल हो या लॉन्ग-डिस्टेंस. इसके अलावा, आपको 1000 फ्री SMS भी मिलते हैं, जिन्हें आप किसी भी नेटवर्क पर भेज सकते हैं. साथ ही इस प्लान में भी यूजर्स को जियो टीवी, जियो सिनेमा (नॉन प्रीमियम) और जियो क्लाउड का ऐक्सेस भी मिलता है.

TRAI की सख्ती के बाद Jio – Airtel – Vi ने सस्ते किये कॉलिंग और SMS वाले प्लान्स, जानिए किसका रीचार्ज फायदेमंद

सालभर की छुट्टी वाले सस्ते रीचार्ज प्लान! Jio, Airtel, Vi और BSNL के ये सालाना प्लान हैं बेस्ट

Next Article

Exit mobile version