Reliance Jio ने रच दिया इतिहास, China Mobile को पछाड़कर बनी दुनिया की नंबर-1 टेलीकॉम कंपनी

Reliance Jio Vs China Mobile Data Consumption Comparison: रिलायंस जियो ने डेटा ट्रैफिक खपत के मामले में भारतीय कंपनियों को ही नहीं, बल्कि दुनिया की सभी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है.

By Rajeev Kumar | October 30, 2024 2:59 PM
an image

Reliance Jio Vs China Mobile Data Consumption Comparison: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance jio) डेटा ट्रैफिक (Data Traffic) के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क (World’s Largest Network) बना हुआ है. 2024 में जनवरी से लेकर सितंबर तक यानी पहली तीन तिमाहियों के आंकड़ों में रिलायंस जियो (Reliance Jio Data) चीनी कंपनी चाइना मोबाइल (China Mobile) से लगातार आगे बना हुआ है. वैश्विक स्तर पर दूरसंचार सेक्टर की रिसर्च कंपनी टीफिशिएंट के मुताबिक डेटा ट्रैफिक में जियो और चाइना मोबाइल के बाद तीसरे नंबर पर चीन की ही एक दूसरी कंपनी चाइना टेलीकॉम है. वहीं चौथे पायदान पर भारतीय कंपनी एयरटेल शामिल है. वोडा आइडिया ने छठी पोजिशन हासिल की है.

5जी नेटवर्क की मजबूत उपस्थिति से बढ़ा डेटा ट्रैफिक

टीफिशिएंट ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा है, ऐसा लगता है कि चीनी कंपनी चाइना मोबाइल की हवा निकल गई है. चाइना मोबाइल में सिर्फ 2% की सालाना वृद्धि हुई है, वहीं जियो और चाइना टेलीकॉम ने करीब 24% और एयरटेल में 23% की वृद्धि दर्ज की गई है. टीफिशिएंट ने भारतीय कंपनियों में डेटा ट्रैफिक बढ़ने के लिए 5जी नेटवर्क की मजबूत उपस्थिति को कारण माना है. वहीं चीन के डेटा ट्रैफिक पर 5G भारत जितना प्रभाव नहीं डाल पाया है.

दूसरे क्वॉर्टर में कुल डेटा ट्रैफिक 45 एक्साबाइट के पार

जियो की दुनिया में डेटा ट्रैफिक के मामले में नंबर वन बनने में 5G और होम ब्रॉडबैंड की मजबूत मांग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. जियो नेटवर्क पर पिछले तीन वर्षों में डेटा ट्रैफिक में लगभग 2 गुना हो गया है. 14 करोड़ 80 लाख के करीब ग्राहक जियो के 5जी नेटवर्क से जुड़ चुके हैं. जियो के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में उसका कुल डेटा ट्रैफिक 45 एक्साबाइट को पार कर गया था.

Jio Diwali Dhamaka: जियो का दिवाली धमाका, 999 रुपये का जियोभारत 4जी फोन 699 रुपये में मिलेगा

Jio को महंगा पड़ा Tariff Hike, 1 करोड़ लोगों ने छोड़ा साथ, मुकेश अंबानी की कंपनी अब क्या करेगी?

Exit mobile version