Loading election data...

5G Smartphone Under 10000: 48MP कैमरा 8GB रैम वाला धाकड़ फोन, यहां जान लीजिए सभी खूबियां

5G Smartphone Under 10000: 10 हजार की रेंज में Infinix ने नया हैंडसेट लॉन्च किया है. नाम है- HOT 50 5G. इनफिनिक्स हॉट 50 5जी स्मार्टफोन 5000mAh की बड़ी बैटरी, 8 जीबी तक रैम जैसे फीचर्स से लैस है.

By Rajeev Kumar | September 5, 2024 4:37 PM
an image

5G Smartphone Under 10000: इनफिनिक्स ने आधिकारिक तौर पर अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Infinix HOT 50 5G भारत में लॉन्च कर दिया है. इनफिनिक्स कंपनी का लेटेस्ट फोन हॉट 50 5जी डायनैमिक बार डिजाइन वाला है. इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 प्रॉसेसर, 5000mAh बैटरी और 8 जीबी स्टोरेज जैसे फीचर्स दिये गए हैं.

Infinix Hot 50 5G Features & Specifications

Infinix Hot 50 5G में 6.7 इंच का HD+ LCD डिस्‍प्‍ले दिया गया है

इसका डिस्‍प्‍ले रेजॉल्यूशन 1600 x 720 पिक्‍सल्‍स का है और 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट मिलता है

Hot 50 5G में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6300 प्रॉसेसर दिया गया है

इस फोन के साथ माली-G57 MC2 जीपीयू है

यह फोन 4 और 8 जीबी रैम ऑप्‍शन में आता है

फोन में 256 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज मिलता है

इसे एसडी कार्ड के जरिये 1 टीबी तक बढ़ा सकते हैं

यह फोन लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 14 पर चलता है, जिसपर XOS 14.5 की लेयर मिलेगी

Hot 50 5G में 48MP का रियर कैमरा दिया गया है

यह Sony IMX582 सेंसर है, साथ में डेप्‍थ सेंसर भी मिल जाता है

फ्रंट कैमरा 8 एमपी का है, जिसके साथ एलईडी फ्लैश दिया गया है

फोन को आईपी54 रेटिंग मिली है, जो धूल और छींटों से इसकी सेफ्टी का दावा करती है

फोन में साइड माउंटेड फ‍िंगरप्रिंट सेंसर मिलता है

Bluetooth 5.3, GPS, USB Type-C जैसे कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस भी मिलते हैं

Infinix Hot 50 5G का वजन 188 ग्राम है.

Infinix HOT 50 5G Price

इनफिनिक्स हॉट 50 5G के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है. फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 10,999 रुपये है. इनफिनिक्स का यह हैंडसेट ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. ग्राहक ऐक्सिस बैंक और ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिये इस फोन पर 1000 रुपये की छूट पायी जा सकती है. यह हैंडसेट वाइब्रैंट ब्‍लू, स्‍लीक ब्‍लैक, सेज ग्रीन और ड्रीमी पर्पल कलर्स में पेश किया गया है. फोन की सेल 9 सितंबर की दोपहर 2 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी.

Redmi 14C: सस्ते दाम पर आया प्रीमियम लुक वाला शाओमी का यह स्मार्टफोन

8000 रुपये से कम में Vivo लाया नया स्मार्टफोन, खूबियां जानने के लिए यहां क्लिक करें

Moto G45 5G Launch Review: 10 हजार की रेंज में आया मोटोरोला का नया 5जी फोन कैसा है?

7 हजार रुपये में आया शाओमी का तगड़ा फोन, लुक और फील प्रीमियम स्मार्टफोन वाला

Exit mobile version