BoAt Lunar Oasis Review: ब्लूटूथ कॉलिंग वॉच, इमर्जेंसी SOS मोड समेत 7 दिनों की लंबी बैटरी; जानिए कितनी दमदार
BoAt Lunar Oasis Review: किफायती स्मार्टवॉच की तलाश में हैं, जिसमें जरूरत के सभी फीचर्स मिल जाएं, तो यह वियरेबल प्रोडक्ट पर गौर कर सकते हैं. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ इमर्जेंसी मोड, हेल्थ फीचर्स और 7 दिनों की लंबी बैटरी मिलते हैं.
BoAt Lunar Oasis Review: बोट ल्यूनर ओयासिस स्मार्टवॉच भारत में इसी हफ्ते पेश किया गया है. बोट का यह नया स्मार्टवॉच 1.43-इंच AMOLED ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले के साथ आया है. इसके साथ ही, वॉच से कॉलिंग भी की जा सकती है. यह वॉच वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटेड है. इसमें 700 से ज्यादा एक्टिव मोड्स दिये गए हैं. यूजर्स को इसमें 7 दिन तक की बैटरी भी मिलेगी.
बोट के नये स्मार्टवॉच में स्मूद मल्टी टास्किंग, लंबी बैटरी लाइफ के साथ 2.5D 1.43 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. वॉच में 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है. बोट के नये स्मार्टवॉच अल्ट्रा एमोलेड डिस्प्ले के साथ आयी है. वॉच में एनिमेटेड वॉचफेस दिये गए हैं. इसमें 1.43 इंच अल्ट्रा एमोलेड डिस्प्ले मिला है. इसमें कस्टम डिजाइन Hi-Tech SIFLI चिपसेट के साथ ही इन-हाउस X1 प्रॉसेसर दिया गया है.
Realme Buds Air 6 Pro Review: 5 हजार के बजट में कैसे हैं रियलमी के नये ईयरबड्स, जानिए
Nokia 3210 Review: नोकिया का छोटा फोन, YouTube – UPI सपोर्ट के साथ आया, जानिए कैसा है
नये स्मार्टवॉच में ऑन-बोर्ड जीपीएस नेविगेशन की सुविधा भी मिलेगी, जो MapmyIndia के साथ आती है. इससे आप घड़ी मैप देखा जा सकेंगे. बोट के नये स्मार्टवॉच को boAt Crest ऐप से कनेक्ट किया जा सकेगा. वॉच हेल्थ मॉनीटर फीचर के साथ आती है. इसमें हार्ट रेट ट्रैक, स्लीप, SpO2 लेवल, स्ट्रेस जैसे फीचर्स दिये जाएंगे. इस वॉच में फिटनेस, वेलनेस के साथ 700 से ज्यादा एक्टिव मोड मिलते हैं.
BoAt Lunar Oasis स्मार्टवॉच में वॉइस कॉल, ऐप नोटिफिकेशन रिसीव, टेक्स्ट रिप्लाई और बुकिंग की जा सकेगी. इसमें कंट्रोल म्यूजिक और कैमरा का सपोर्ट मिलता है. इसके साथ ही, वेदर अपडेट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं. इसके अलावा इमर्जेंसी SOS मोड और क्यूआर कोड जैसी सुविधा भी मिलती है. नये बोट स्मार्टवॉच आईपी 68 रेटिंग के साथ आते हैं. यह पसीने और हल्की बारिश झेलने में सक्षम है. वॉच में यूजर को 7 दिनों की लंबी बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया जा रहा है. साथ ही, ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ भी 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिल जाएगी.
Boat Lunar Oasis स्मार्टवॉच की कीमत 3,299 रुपये है और इसे तीन स्ट्रैप ऑप्शन्स के साथ पेश किया गया है. ये ऑप्शंस- ऑलिव ग्रीन मैग्नेटिक सिलिकॉन स्ट्रैप, एक्टिव ब्लैक सिलिकॉन स्ट्रैप और ब्लैक मेटल स्ट्रैप हैं. इसे अभी Boat-lifestyle.com, Flipkart और Amazon के जरिये खरीदा जा सकता है. स्मार्टवॉच पर एक साल की वारंटी ऑफर की जाती है.
Lenovo Legion Go Review: 90 हजार की कीमत को कितना जस्टिफाई करता है लेनोवो का नया गेमिंग कंसोल ?
OnePlus Nord CE4 Lite 5G Review: 20 हजार के बजट में कैसा है वनप्लस का यह फोन ?