Galaxy F06 5G Review: प्रीमियम फीचर्स के साथ आया सैमसंग का बजट स्मार्टफोन, कीमत खुश कर देगी
Galaxy F06 5G Review: सैमसंग ने भारत में किफायती स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसमें MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट और ड्यूल-कैमरा सेटअप मिलता है. दो वेरिएंट्स में आये इस हैंडसेट की कीमत ₹10,999 और ₹11,499 रखी गई है. जानिए इसमें कौन से खास फीचर्स मिलते हैं-
Samsung Galaxy F06 5G Review: सैमसंग ने भारत में आधिकारिक रूप से अपना नया Galaxy F06 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जो मार्केट में एक किफायती 5G-रेडी स्मार्टफोन है. यह पिछले साल के Galaxy F05 का उत्तराधिकारी है, जिसमें 5G समर्थन, नया डिजाइन, तेज चिपसेट और अन्य हाई टेक फीचर्स हैं. Galaxy F06 5G में 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले भी है, जो कंटेंट देखने और गेमिंग के लिए आदर्श है. सैमसंग ने डिज़ाइन में भी बदलाव किया है, जिसमें फ्लैट फ्रेम दिया गया है, जो Galaxy A-सीरीज और Galaxy S-सीरीज के फोन जैसा है. तो आइये विस्तार से जानते है इस फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में.
Galaxy F06 5G के फीचर्स
Galaxy F06 5G में 6.7-इंच एचडी+ डिस्प्ले है, जो 800 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है. इसमें MediaTek Dimensity 6300 SoC प्रोसेसर है, जो 6GB तक रैम और 128GB की ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आता है. सॉफ्टवेयर के मामले में, फोन में One UI 7.0 आधारित Android 15 प्री-इंस्टॉल्ड आता है, जिससे यह नवीनतम Android संस्करण के साथ लॉन्च होने वाले कुछ बजट डिवाइसों में से एक बन जाता है. इसके अलावा, मसंग ने इस हैंडसेट के लिए 4 साल तक Android OS अपडेट्स और 4 साल तक सुरक्षा पैच प्रदान करने का वादा भी किया है.
फोटोग्राफी के मामले में, Galaxy F06 5G में ड्यूल-कैमरा सिस्टम है, जिसमें 50MP का प्राथमिक सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए, हैंडसेट में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. सैमसंग ने डिवाइस को पूरे दिन पावर सप्लाई बनाए रखने के लिए 5,000mAh की बैटरी दी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
सुरक्षा और सुविधा के लिए सैमसंग नॉक्स वॉल्ट, वॉयस फोकस और क्विक शेयर जैसे फीचर्स मौजूद हैं. हैंडसेट में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है, जो पावर बटन में इंटीग्रेटेड है। इसके अलावा, रियर पैनल पर यूनिक ‘रिपल ग्लो’ फिनिश के कारण इसका लुक और भी आकर्षक बनता है.
Galaxy F06 5G की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी F06 5G भारत में दो वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा. बेस वेरिएंट, जिसमें 4GB RAM और 128GB स्टोरेज है, उसकी कीमत 10,999 रुपये रखी गई है, जबकि उच्च वेरिएंट में 6GB RAM और समान स्टोरेज के साथ कीमत 11,499 रुपये है. सैमसंग इसके साथ 500 रुपये का बैंक कैशबैक ऑफर भी दे रहा है, जिससे कीमत और कम हो जाएगी. ग्राहक गैलेक्सी F06 5G को दो रंग विकल्पों – बहामा ब्लू और लिट वॉयलेट – में खरीद सकेंगे.