23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

HMD Crest & Crest Max Launch Review: 50MP सेल्फी कैमरे के साथ HMD के Crest सीरीज की एंट्री, जानें इसके दमदार फीचर्स

HMD Crest and HMD Crest Max स्मार्टफोन्स में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने दोनों ही फोन में 50 मेगापिक्सल का सेल्‍फी कैमरा का इस्तेमाल किया है. जो इस प्राइस सेगमेंट में मिल पाना थोड़ा मुश्किल है. बाकी के टॉप फीचर्स जानने के लिए पढ़ते जाएं यह रिव्यू...

HMD Crest & Crest Max Launch Review: एचएमडी कंपनी ने साल 2024 के शुरुआत में ही एचएमडी के बैनर तले कुछ फोन्स को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया था. कंपनी ने कहा था कि जुलाई महीने में एचएमडी के कुछ नए फोन्स लॉन्च किए जाएंगे. ऐसे में एचएमडी ने दो फोन्स को लॉन्च कर दिया है. आज हम इसी दोनों फोन्स का लॉन्च रिव्यू देने वाले हैं जिसमें आपको इसके परफॉर्मेंस से लेकर कैमरा तक की जानकारी मिलेगी, तो पढ़ते जाएं यह रिव्यू…

नोकिया फोन बनाने वाली कंपनी HMD ने भारत में पहले 5जी स्‍मार्टफोन लॉन्‍च आज लॉन्च कर दिया है. खा बात यह है कि इन फोन्‍स को एचएमडी के बैनर तले पेश किया गया है. कंपनी ने एचएमडी ब्रांडिंग के साथ दो फोन्स को लॉन्च किया है, जिसमें HMD Crest और HMD Crest Max स्मार्टफोन शामिल हैं.

एचएमडी कंपनी के इन दोनों फोन्स में कई सारी खूबियां हैं, पर सबसे खास यह है कि चार्जिंग पोर्ट और टूटे हुए डिस्‍प्‍ले को आसानी से रिपेयर कराया जा सकता है. कंपनी ने दोनों फोन्‍स में फुल एचडी प्‍लस ओलेड डिस्‍प्‍ले प्रोवाइड किया है. एचएमडी के इन दोनों फोन्स को पावर देने के लिए 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

HMD Crest और HMD Crest Max की कीमत

HMD Crest को 6+128 जीबी मॉडल के साथ लाया गया है. इस फोन की कीमत भारतीय बाजार में 14,499 रुपये रखी गई है. खास बात यह है कि स्‍पेशल इंट्रोडक्‍टरी प्राइस में इसे 12999 रुपये में खरीद सकते हैं. HMD Crest Max, 8+256 जीबी वैरिएंट में भी मौजूद है, जिसकी कीमत 16499 रुपये है. इंट्रोडक्‍टरी प्राइस में इसे 14999 रुपये में खरीद सकेंगे. दोनों फोन्‍स की सेल अमेज के ग्रेट फ्रीडम सेल के दौरान लाइव की जाएगी.

HMD Crest और HMD Crest Max के स्पेसिफिकेशन्स

HMD Crest और HMD Crest Max में 6.67 इंच का FHD+ OLED डिस्‍प्‍ले दिया गया है, जो 120hZ हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. HMD Crest में 50 मेगापिक्‍सल का मेन बैक कैमरा दिया गया है साथ में 2 मेापिक्सल का डेप्‍थ सेंसर मौजूद है, जिसका इस्तेमाल पोट्रेट फोटोग्राफी के लिए कर सकत हैं. वहीं HMD Crest Max के फीचर्स की बात करें तो इसमें फोटोग्राफी के लिए 64 मेगपिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया गया है. इसके साथ दो अन्य लेंस भी हैं, जिसमें 5 मेगापिक्सल का अल्‍ट्रा वाइड और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल हैं. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एचएमडी के दोनों ही फोन में 50 मेगापिक्सल का सेल्‍फी कैमरा दिया गया है.

स्टोरेज ऑप्शन्स

HMD Crest में 6 जीबी रैम है, जिसे वर्चुअल रैम की सहायता से 6 जीबी तक और बढ़ाया जा सकता है. वहीं HMD Crest Max में 8 जीबी रैम मौजूद है. इसे भी आप वर्चुअली 8जीबी तक बढ़ा सकते हैं. ये फोन यूनिसॉक के टी760 प्रॉसेसर से लैस हैं और लेटेस्‍ट एंड्रॉयड 14 पर रन करते हैं.

बैटरी और कलर ऑप्शन्स

HMD के दोनों फोन्‍स में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो 33 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. HMD Crest को तीन कलर्स में मार्केट में उतारा गया है, जिसमें मिडनाइट ब्‍लू, रॉयल पिंक और लश लाइलैक शामिल हैं. वहीं HMD Crest Max को डीप पर्पल, रॉयल पिंक और एक्‍वा ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ लाया गया है. इन दोनों फोन्स को अमेजन के अलावा HMD के ऑफिशियल साइट से भी खरीदा जा सकेगा.

OnePlus Pad 2 Launch Review: स्मार्ट कीबोर्ड और स्टाइलस फीचर्स से लैस वनप्लस पैड 2 की एंट्री, जानें और क्या है खास

Jio Bharat J1: मुकेश अंबानी की कंपनी लायी लाइव टीवी और UPI वाला सस्ता फोन, जानिए इसकी खूबियां

Samsung Galaxy M35 5G Review: 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला सैमसंग का नया फोन कैसा है?

Technology Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें