11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

iQOO Z9s Series Launch Review: बड़ी स्क्रीन और तगड़े फीचर्स के साथ आये आईकू के दो नये स्मार्टफोन्स

iQOO Z9s Series Launch Review: आईकू ने आज Z9s सीरीज के तहत दो फोन्स को भारत में लॉन्च कर दिया है. ऐसे में इन दोनों फोन्स के बारे में विस्तार से जानने के लिए पढ़ लीजिए यह लॉन्च रिव्यू...

iQOO Z9s Series Launch Review: iQOO ने आज 21 अगस्त को भारत में Z9s सीरीज के तहत Z9s और Z9s Pro स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं. ऐसे में आज के इस रिव्यू में हम दोनों फोन्स के बारे में विस्तार से जानेंगे. इसके लिए पढ़ते जाइए इस रिव्यू को अंत तक.

दोनों ही फोन में 6.7 इंच का 120Hz 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें Z9s Pro 4500 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है, जो कंपनी के अनुसार इस प्राइस रेंज में सबसे ब्राइट स्क्रीन वाला कर्व्ड स्क्रीन फोन है.

iQOO Z9 सीरीज के प्रॉसेसर और AnTuTu स्कोर

iQOO Z9s Pro 5G क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC पर आधारित है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि इसने AnTuTu 10 बेंचमार्क पर 820K से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं. कंपनी का कहना है कि यह उसी चिप वाले फोन से बेहतर है जिसने AnTuTu पर 741K+ स्कोर प्राप्त किए हैं. फोन में लिक्विड कूलिंग सिस्टम भी है, जिससे ज्यादा गेमिंग करने पर भी फोन गर्म नहीं होता है.

iQOO Z9 सीरीज के कैमरा और AI फीचर्स

आईकू Z9s सीरीज के दोनों फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन यानी की OIS 4K वीडियो रिकॉर्डिंग और सुपर नाइट मोड के साथ 50MP Sony IMX882 सेंसर मौजूद है. iQOO Z9s Pro 5G में 8 MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी है, वहीं Z9s में 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है. आईकू के दोनों ही फोन AI इरेज और AI फोटो एन्हांस फीचर के साथ आते हैं.

आईपी रेटिंग, फास्ट चार्जिंग और फनटच ओएस

फोन में धूल और पानी से बचने के लिए IP64 रेटिंग भी है, आईकू के ये फोन्स Funtouch OS 14 के लेयरिंग Android 14 के साथ आउट ऑफ द बॉक्स आते हैं. कंपनी दावा करती है कि दोनों ही फोन्स को 2 साल के Android अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे. फोन में 5500mAh की बड़ी बैटरी मौजूद है. आईकू Z9s में 44W फास्ट चार्जिंग और Z9s Pro में 80W फास्ट चार्जिंग की ऑप्शन दी गई है.

Z9sZ9s Pro
6.77-इंच फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले6.77-इंच फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले
मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300स्नैपड्रैगन 7 जेन 3
FuntouchOS 14 के साथ Android 14FuntouchOS 14 के साथ Android 14
8GB + 128GB मॉडल के लिए 19,999 रुपये8GB + 128GB मॉडल के लिए 24,999 रुपये

Oppo F27 5G Launch Review: ओप्पो लाया 32MP सेल्फी वाला किलर स्मार्टफोन, यहां जानें स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

Oppo Reno 12 5G Series Review : 35 हजार की रेंज में कितने दमदार हैं AI स्मार्टफोन्स?

OPPO K12x 5G Launch Review: 12 हजार में OPPO लेकर आया 32MP कैमरा वाला मिलिट्री-ग्रेड फोन, यहां जानें इसके टॉप फीचर्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें