26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JIO लाया सस्ता फीचर फोन, टकाटक चलेगा YouTube और चुटकियों में होगी UPI पेमेंट

JioPhone Prima 2 Price: रिलायंस जियो ने जियोफोन प्राइमा 2 को 3000 रुपये से कम कीमत में पेश किया है. इसमें Facebook, YouTube, Google Assistant और UPI जैसे फीचर्स भी मिलते हैं.

JioPhone Prima 2 Price: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने नया 4जी फीचर फोन (New 4G Feature Phone) भारत में पेश किया है. नाम है – JioPhone Prima 2. यह कंपनी का लेटेस्ट बजट फोन (Budget Phone) है और यह JioPhone Prima 4G का अपग्रेड वेरियंट है, जिसे कंपनी ने नवंबर 2023 में लॉन्च किया था. नया मॉडल नये कर्व्ड डिजाइन और लेदर फिनिश रियर पैनल के साथ उतारा गया है. सेकेंड जेनरेशन वाला JioPhone Prima 2 फीचर्स के मामले में काफी कुछ JioPhone Prima 4G जैसा ही है, लेकिन इसमें कुछ अपग्रेड्स भी शामिल किये गए हैं. आइए जानते हैं कि कम कीमत में शानदार फीचर्स के साथ उतारे गए इस फोन में क्या कुछ खास दिया गया है?

Jio Phone Prima: रिलायंस ने पेश किया नया जियोफोन प्राइमा, इसकी कीमत जियो के रीचार्ज से भी सस्ती

JioPhone Prima 2 4G Specifications

2.4 इंच (320 x 240 पिक्सल) QVGA कर्व्ड डिस्प्ले

क्वालकॉम प्रॉसेसर के साथ 512MB रैम, 4GB स्टोरेज

माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टाेरेज 128GB तक बढ़ाया जा सकता है

kaiOS 2.5.3 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है

LED टॉर्च, रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा का सपोर्ट

JioPay, JioTV, JioCinema और JioSaavn जैसे ऐप्स का सपोर्ट

Facebook, YouTube और Google Assistant जैसे सोशल मीडिया टूल्स का ऐक्सेस

23 भाषाओं को सपोर्ट करता है यह फोन

सिंगल-नैनो सिम कार्ड के जरिये 4G कनेक्टिविटी सपोर्ट

डिवाइस का डाइमेंशन 123.4 x 55.5 x 15.1mm और वजन 120 ग्राम

कनेक्टिविटी के लिए 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, ब्लूटूथ वर्जन 5, यूएसबी 2.0 पोर्ट और 4G VoLTE सपोर्ट

23 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करनेवाला फोन

बिना किसी ऐप के डायरेक्ट वीडियो कॉलिंग की सुविधा

फोन में जान फूंकने के लिए 2000mAh की दमदार बैटरी.

JIO के दो जादुई प्लान्स गायब, अब यूजर्स को नहीं मिलेगा अनलिमिटेड 5G डेटा, दोने होंगे इतने अधिक रुपये

JioPhone Prima 2 4G Price

जियो ने इस नये फीचर फोन की कीमत 2799 रुपये है और यह फोन ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. इस फोन को जल्द ही JioMart, रिलायंस डिजिटल और अन्य रिटेल स्टोर्स पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

Mukesh Ambani Diwali Gift : मुकेश अंबानी का दिवाली गिफ्ट – जियो का सस्ता फोन, कीमत जियो के रीचार्ज से भी कम

JIO फोन का दिखा कमाल, सबसे सस्ते रिचार्ज में मिलता है 4G डेटा का लाभ, अबतक 1 करोड़ को मिला फायदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें