24.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lava Blaze X 5G Launch Review: 14 हजार के बजट में 64MP कैमरा और 3D कर्व्ड डिस्प्ले से लैस फोन की एंट्री, जानें इसके दमदार फीचर्स

Lava Blaze X 5G Launch Review: लावा ने Blaze X 5G स्मार्टफोन को दमदार फीचर्स के साथ काफी एग्रेसिव प्राइस में भारतीय बाजार में उतारा है. यह फोन अपने बजट में कुछ धाकड़ प्रीमियम फीचर्स को साथ लाता है.

Lava Blaze X 5G Launch Review: Lava प्राउडली इंडियन मोबाइलफोन मैन्युफैक्चर्रस कंपनी लावा ने 15 हजार से कम के बजट में धांसू फोन को लॉन्च कर दिया है. लावा ने Blaze X 5G स्मार्टफोन को दमदार फीचर्स के साथ काफी एग्रेसिव प्राइस में भारतीय बाजार में उतारा है. यह फोन अपने बजट में कुछ धाकड़ प्रीमियम फीचर्स को साथ लाता है. ऐसे में आज हम आपको इस फोन का डिटेल्ड रिव्यू देने वाले है. इस रिव्यू के माध्यम से लावा के ब्लेज एक्स 5जी के परफॉर्मेंस से लेकर कैमरा तक की जानकारी आपको मिलेगी, तो पढ़ते जाएं यह रिव्यू…

डिस्प्ले और डिजाइन

लावा के Blaze X 5G स्मार्टफोन में 6.67 इंच 3D कर्व्ड सुपर अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 120 हर्ज हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इस फोन की डिजाइन की बात करें तो यह फोन काफी प्रीमियम दिखता है. फोन के बैकसाइड में ग्लास फिनिसिंग दी गई है. जिससे इस फोन की लुक काफी आकर्षक दिखती है. यह फोन काफी हल्का है और एक हाथ से इसे आसानी से ऑपरेट किया जा सकता है.

रैम और इंटर्नल स्टोरेज

लावा Blaze X 5G स्मार्टफोन में ऐप को ऑपरेट और रन कराने के लिए इसके बेस वैरिएंट में 4जीबी की रैम दी गई है और 128 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज मौजूद है. यह फोन दो और वैरिएंट में मौजूद है, जिसमें 6जीबी रैम और 8जीबी रैम मिलता है. इन दोनों रैम ऑप्शन के साथ 128 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है.

परफॉर्मेंस और ओएस

लावा Blaze X 5G स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 5जी प्रॉसेसर दिया गया है. यह चिपसेट 13 5जी बैंड को सपोर्ट करता है. मतलब 5जी के सारे बैंड इस फोन में मौजूद है. इस प्रॉसेसर के जरिए आपके डेली लाइफ के कार्यों को परफॉर्म करने में कोई कठिनाई नहीं होगी. अगर इस फोन के ओएस की बात करें तो लावा को यह फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 के साथ आता है. इस फोन में कोई भी ब्लोटवेयर नहीं मिलेगा. कंपनी ने 1 साल का मेजर एंड्रॉड अपडेट देने का दावा किया है इसके साथ ही इस फोन को 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेंगे.

कैमरा

लावा Blaze X 5G स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए पीछी की तरफ एक सर्क्यूलर कैमरा मॉडल दिया गया है जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है. सामने की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा मौजूद है. लावा के इस फोन में सोनी का लेंस इस्तेमाल किया गया है.

कीमत और ऑफर

Blaze X 5G स्मार्टफोन के बेस वैरिएंट की ओरिजिनल कीमत 14,999 रुपये है. अगर आप इसके बेस वैरिएंट को अमेजन से फर्स्ट सेल में खरीदते हैं तो 13,999 रुपये में आप इसे अपना बना सकते हैं. लावा के इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट स्कैनर दिया गया है, जो इस बजट में समान्य बात नहीं है.

9,999 रुपये में आया iQOO Z9 Lite 5G स्मार्टफोन, खूबियां खुश कर देंगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें