Moto G35 Review: बाजार में तहलका मचा देगा मोटोरोला का सस्ता 5G फोन

Moto G35 Review: यह स्मार्टफोन खास तौर पर बजट में 5G स्मार्टफोन की तलाश करने वालों के लिए है और रेडमी और रियलमी जैसे ब्रांड्स को टक्कर देगा.

By Rajeev Kumar | December 17, 2024 8:31 AM

Moto G35 Launch Review: Motorola ने भारत में अपना नया 5G स्मार्टफोन Moto G35 5G लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 9,999 रुपये है. यह स्मार्टफोन विशेष रूप से बजट में 5G स्मार्टफोन की तलाश करने वालों के लिए है और Redmi व Realme जैसे ब्रांड्स को टक्कर देगा. यह मोटोरोला स्मार्टफोन एक स्टोरेज वेरिएंट (4GB RAM और 128GB स्टोरेज) में उपलब्ध है और 16 दिसंबर से Flipkart और Motorola की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है.

Moto G35 5G में 6.7 इंच का FHD+ डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और विजन बूस्टर टेक्नोलॉजी के साथ आता है. इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन और IP52 रेटिंग भी है, जिससे यह पानी के छींटे सहन कर सकता है. यह Unisoc T760 प्रॉसेसर पर चलता है और 5,000mAh बैटरी के साथ 20W चार्जिंग सपोर्ट करता है.

Moto g35 review: बाजार में तहलका मचा देगा मोटोरोला का सस्ता 5g फोन 2

इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और Dolby Atmos का सपोर्ट भी है. स्मार्टफोन में 50MP मेन कैमरा और 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ डुअल कैमरा सेटअप है. सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा है और यह 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी सपोर्ट करता है. Moto G35 5G Android 14 पर चलता है और Motorola अगले 3 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट का वादा करता है.

Moto G35 5G की पहली सेल कल से शुरू हो रही है. यह फोन ग्राहक फ्लिपकार्ट, कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अन्य रिटेल पार्टनर्स से खरीद सकते हैं. स्मार्टफोन का 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 9,999 रुपये में उपलब्ध है. इसे तीन रंगों – मिडनाइट ब्लैक, लीफ ग्रीन, और गुवावा रेड में खरीदा जा सकता है. फ्लिपकार्ट पर अगर आप Axis Bank क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो आपको 5% कैशबैक मिलेगा, जिससे इस फोन की कीमत और भी कम हो जाएगी. इसके अलावा, EMI ऑप्शन भी उपलब्ध है.

Beware Of WhatsApp Scam: एक मैसेज बन गया आफत, लुट गए 4 करोड़

Aadhaar Card Free Update Deadline Extend: फ्री आधार अपडेट की डेडलाइन बढ़ी, जानें नयी तारीख

Next Article

Exit mobile version