Moto G85 5G Review: 32MP सेल्फी कैमरा और 12GB रैम के साथ आया Motorola का सस्ता फोन

Moto G85 5G Review: मोटोरोला ने मिड रेंज में दमदार खूबियों वाला स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. यह 20 हजार से कम बजट में आया यह फोन 12GB रैम, 32MP सेल्फी कैमरा और तगड़ा प्रॉसेसर वाला है. आइए जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में-

By Rajeev Kumar | July 10, 2024 2:39 PM

Moto G85 5G Review: मोटोरोला ने बुधवार को भारत में मोटो जी85 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किया. इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन, फ्रंट में 3डी कर्व्ड डिस्प्ले और मुख्य कैमरे के लिए सोनी लिटिया सेंसर है. नये Moto G85 5G में 6.7 इंच का pOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 1,600 निट्स पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. यह DCI-P3 कलर गैमट के साथ 10-बिट डिस्प्ले वाला हैंडसेट है. Moto G85 5G में 5,000mAh की बैटरी और 33W का चार्जर दिया गया है.

Moto g85 5g launch price/motorola

Moto G85 5G में स्नैपड्रैगन 6s Gen 3 प्रॉसेसर के साथ 12GB तक रैम और 256GB स्टोरेज का इस्तेमाल किया गया है. इसे माइक्रोएसडी कार्ड और 24GB तक की वर्चुअल रैम का इस्तेमाल करके 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर चलता है, जिसके साथ कंपनी ने 2 ओएस अपग्रेड और 4 साल के सुरक्षा अपडेट के साथ एंड्रॉयड 16 में अपग्रेड करने का वादा किया है.

CMF Phone 1 Review: 16 हजार में CMF का पहला धांसू फोन, 50mp कैमरा और दमदार फीचर्स से लैस

Redmi 13 5G Launch: 13 हजार के बजट में लॉन्च हुई रेडमी की ये दमदार फोन, जानें इसके टॉप फीचर्स

Motorola Edge 50: BIS वेबसाइट पर दिखा मोटोरोला का यह धांसू स्मार्टफोन, भारत में जल्द लॉन्च होने की उम्मीद

Oppo Reno 12 5G सीरीज स्मार्टफोन्स भारत में इस दिन होंगे लॉन्च, मिलेगा धांसू कैमरा और AI फीचर्स का सपोर्ट

Moto G85 5G स्मार्टफोन के फोन के पिछले हिस्से में दो रियर कैमरे दिए गए हैं. यह फोन ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP का मुख्य Sony Lytia 600 कैमरा और 8MP का अल्ट्रावाइड + मैक्रो कैमरा से लैस है. वहीं, फ्रंट में इसमें 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो इस ब्रांड और बजट के हिसाब से बड़ी बात है.

Moto g85 launch review/motorola

मोटो जी85 5जी दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है- 8 जीबी रैम / 128 जीबी जिसकी कीमत 17,999 रुपये और 12 जीबी रैम / 256 जीबी विकल्प की कीमत 19,999 रुपये है. इसकी बिक्री 16 जुलाई से फ्लिपकार्ट, मोटोरोला और भारत भर के प्रमुख खुदरा स्टोरों पर शुरू होगी. मोटो जी85 5जी तीन पैनटोन क्यूरेटेड रंगों में उपलब्ध होगा- ऑलिव ग्रीन (वीगन लेदर), कोबाल्ट ब्लू (वीगन लेदर), और अर्बन ग्रे (एक्रिलिक ग्लास).

Next Article

Exit mobile version