Motorola Edge 50 Launch Review: मोटोरोला ने अपने एज सीरीज को आगे बढ़ाते हुए आज यानी 21 जुलाई को मोटोरोला एज 50 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को लेकर कंपनी दावा करती है कि यह दुनिया का सबसे सबसे पतला IP68 और MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड स्मार्टफोन है. ऐसे में इस रिव्यू में आज हम मोटोरोला एज 50 स्मार्टफोन में मिलने वाले टॉप फीचर्स, कीमत और ऑफर की बात करने वाले हैं.
डिस्प्ले और डिजाइन
मोटोरोला एज 50 स्मार्टफोन में 6.7 इंच का 1.5K सुपर HD कर्व्ड pOLED डिस्प्ले है, जिसमें 1,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है. मोटा का यह डिस्प्ले 120 Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इस डिस्प्ले की एक और खास बात यह है आप इसमें HDR10+ सपोर्टेड कंटेंट को भी देख सकते हैं. डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया है. मोटोरोला एज 50 तीन पैनटोन कलर वैरिएंट में आता है, जिसमें जंगल ग्रीनर, पीच फज और ग्रे कलर ऑतप्शन शामिल हैं. खास बात यह है कि मोटो एज 50 वीगन लेदर फिनिश के साथ आता है.
प्रॉसेसर और स्टोरेज
मोटो एज 50 स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए कंपनी ने स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 एक्सेलेरेटेड एडिशन चिपसेट का इस्तेमाल किया है और यह केवल 8 जीबी और 256 जीबी वैरिएंट में उपलब्ध है. आप इसके रैम को 8 जीबी तक वर्चुअली बढ़ा सकते हैं.
बैटरी बैकअप और ओएस
मोटो एज 50 को पावर देने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो आउट ऑफ द बॉक्स 68 वॉट फास्ट चार्जर को सपोर्ट करता है. इस फोन में 15 वॉट का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा. अगर इस फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसमें लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट दिया है, जिसपर मोटो के हैलो यूआई की लेयरिंग दी गई है. कंपनी ने इस फोन में 2 साल के मेजर ओएस अपडेट और 3 साल के सिक्योरिटी पैच अपडेट करने का वादा किया है.
मोटोरोला एज 50 का कैमरा कैसा है?
मोटोरोला एज 50 में फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल का मेन लेंस मौजूद है, जिसमें सोनी लिटिया 700सी सेंसर का इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी मौजूद है, जिसका इस्तेमाल अल्ट्रा वाइड और मैक्रो फोटोग्राफी के लिए किया जा सकता है. वहीं सामने की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल के सिंगल लेंस कैमरा का प्रयोग किया गया है.
मोटो एआई में क्या है खास?
मोटो के इस नए फोन में मोटो एआई का सपोर्ट भी मिलता है, जिसकी मदद से आप अमेजिंग थीम और इमेज बनवा सकते हैं. इसके साथ ही मोटो एआई के जरिए आप कोई भी सवाल का जवाब भी मांग सकते हैं. यह ठीक सैससंग के गैलेक्सी एआई की तरह काम करता है, लेकिन गैलेक्सी एआई के मुकाबले मोटो एआई में थोड़े कम फीचर मिल सकते हैं.
मोटोरोला एज 50 की कितनी है कीमत?
मोटोरोला एज 50 स्मार्टफोन को आप फ्लिपकार्ट पर यह 8 अगस्त से खरीद पाएंगे. इसके साथ ही आप मोटोरोला के रिटेल स्टोर और ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से भी इस फोन को खरीद सकेंगे. अगर इस फोन की कीमत की बात की जाए तो इसकी शुरुआती कीमत 27,999 रुपये रखी गई है. 28 हजार के बजट में यह एक बेस्ट ऑप्शन है.
Moto G85 5G Review: 32MP सेल्फी कैमरा और 12GB रैम के साथ आया Motorola का सस्ता फोन
Motorola Razr 50 Ultra Review: टेलीफोटो लेंस से लैस इस फ्लिप फोन को खरीदने से पहले पढ़ लें यह रिव्यू
Motorola Edge 50 Ultra: वर्ल्ड फर्स्ट वुड टेक्सचर के साथ आया मोटोरोला का यह फ्लैगशिप फोन