13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Motorola Razr 50 Ultra Review: टेलीफोटो लेंस से लैस इस फ्लिप फोन को खरीदने से पहले पढ़ लें यह रिव्यू

Motorola Razr 50 Ultra Review: मोटो के इस फोल्डेबल फ्लैगशिप फोन में फोटोग्राफी के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. बाकी के डिटेल्ड जानकारी के लिए इस रिव्यू को पढ़ें...

Motorola Razr 50 Ultra Review: Motorola स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर्स ने बीते 4 जुलाई को भारत में Motorola Razr 50 Ultra को लॉन्च कर दिया है. ऐसे में आज हम मोटो के इस फ्लेगशिप फोल्डेबल फोन का रिव्यू देने वाले हैं. इस रिव्यू में इसके कैमरा से लेकर परफॉर्मेंस तक की जानकारी मिलेगी तो, पढ़ते जाएं यह रिव्यू…

Motorola Razr 50 Ultra के स्पेक्स और फीचर्स की पूरी जानकारी

मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा के परफॉमेंस को बूस्ट करने के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 SoC दिया गया है. फोन पतले बेजेल्स के साथ एक बड़ी कवर स्क्रीन के साथ आता है. POLED पैनल में 1080p रेजोल्यूशन, 100 प्रतिशत DCI-P3 कलर गैमट और HDR10+ सपोर्ट है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 1Hz-165Hz के बीच एडजस्ट हो जाता है. इस मोटो फोन में आपको सभी AI फीचर्स भी मिलेंगे जो आपको फोटोज एडिट करने से लेकर कई चीजों में मदद करेंगे.

जब इसे अनफोल्ड किया जाता है, तो आपको 6.9 इंच FHD+ pOLED स्क्रीन मिल जाती है. मोटो के इस फोल्डेबल फ्लैगशिप फोन में फोटोग्राफी के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा को कैमरे के मामले में बड़ा अपग्रेड मिला है. नए एडिशन में 50 मेगापिक्सल f/1.7 का मेंन कैमरा और 2x ऑप्टिकल जूम के साथ 50-मेगापिक्सल f/2.0 टेलीफोटो सेंसर मौजूद है.

मोटोरोला के इस फ्लेगशिप फोल्डेबल फोन को पावर देने के लिए हुड के नीचे 4,000mAh की बैटरी दी गई है, जो पिछले एडिशन के मुकाबले थोड़ी बड़ी है. क्योंकि, पिछले एडिशन में 3,800mAh की बैटरी दी गई थी. जबकि इस बार कंपनी ने 4,000mAh की बैटरी दी है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह डिवाइस IPX8 के साथ आता है जो फोन को पानी से बचाता है.

Motorola Razr 50 Ultra नए फ्लिप-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन को बार-बार खोलना नहीं पड़े इसके लिए Google जेमिनी असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है. फोन में वाइड-एंगल सेंसर के साथ 2x जूम टेलीफोटो वाला डुअल-कैमरा सिस्टम और जल प्रतिरोध के लिए IPX8 रेटिंग शामिल है. ध्यान देने वाली बात यह है कि कंपनी स्मार्टफोन के साथ वायरलेस ईयरफोन मुफ्त दे रही है.

Motorola Razr 50 Ultra की भारत में क्या है कीमत?

मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा के 12GB रैम + 512GB स्टोरेज मॉडल की शुरुआती कीमत 99,999 रुपये है. इस फोन की खरीदारी करते समय बैंक ऑफर का लाभ उठाकर 5,000 रुपये की तत्काल छूट पा सकते हैं. जिससे फोन की कीमत घटकर 94,999 रुपये हो जाती है. इसके साथ ही फोन को 5,000 रुपये की लिमिटेड पीरियड डिस्काउंट के बाद 89,999 रुपये में बेचा जा रहा है. मोटोरोला का यह फ्लिप फोन अमेजन, रिलायंस स्टोर्स और अन्य प्लेटफॉर्म पर सेल के लिए उपलब्ध होगा. फोन 20 से 21 जुलाई के बीच होने वाली अमेजन प्राइम सेल में बेचा जाएगा.

क्या आपको यह फोन लेना चाहिए?

अगर आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो नए इनोवेटिव गैजट्स से ज्यादा लगाव रखते हैं तो आप मोटो के इस फ्लैगशिप फोल्डेबल फोन की ओर देख सकते हैं. क्योंकि फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में बहुत कम ही ऑप्शन है. हालांकि सैमसंग, ओपो, वीवो और मोटोरोला जैसे ही ब्रांड फिलहाल फोल्डेबल फोन के मार्केट में बने हुए हैं. इस फोन को लेना ये ना लेना आपके बजट और पर्सनल च्वॉइस के ऊपर निर्भर करता है.

25 हजार में कैसा फोन है Motorola Edge 50 Fusion ?

Lenovo Legion Go Review: 90 हजार की कीमत को कितना जस्टिफाई करता है लेनोवो का नया गेमिंग कंसोल ?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें