13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OnePlus Nord CE4 Lite 5G Review: 20 हजार के बजट में कैसा है वनप्लस का यह फोन ?

OnePlus Nord CE4 Lite 5G Review: स्मार्टफोन में फोटोग्राफी को एंहांस करने के लिए पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. 2 मेगापिक्सल का एक और लेंस दिया गया है जिसकी मदद से पोट्रेट फोटोग्राफी की जा सकती है. बाकी टॉप फीचर्स के बारे में जानने के लिए पढ़ते जाएं इस रिव्यू को...

OnePlus Nord CE4 Lite 5G Review: वनप्लस ने बीते 24 जून को भारतीय बाजार में मिड बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में नॉर्ड सीई सीरीज को आगे बढ़ाते हुए OnePlus Nord CE4 Lite 5G फोन को लॉन्च कर दी है. आज हम इस फोन का डिटेल्ड रिव्यू दने वाले हैं जिसमें इसके परफॉर्मेंस से लेकर कैमरा तक की जानकारी मिलने वाली है. इस फोन से जुड़े हर एक जानकारी के लिए पढ़ते जाएं यह रिव्यू…

डिस्प्ले और डिजाइन

वनप्लस नॉर्ड सीई4 लाइट 5जी स्मार्टफोन में 6.67 इंच FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो 2100 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. यह डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है. इस फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है. इस सेगमेंट के ज्यादातर स्मार्टफोन आकर्षक डिजाइन और कलर के साथ प्रयोग करते हैं, ठीक इसी प्रकार से नॉर्ड CE4 फोन को मिनिमलिस्ट टोन और पैटर्न के साथ मार्केट में उतारा गया है. इसमें प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन पीछे की तरफ ग्लास फिनिश मिलती है. कीमत को देखते हुए यह काफी प्रीमियम भी लगता है.

कैमरा और कीमत

OnePlus Nord CE4 Lite 5G स्मार्टफोन में फोटोग्राफी को एंहांस करने के लिए पीछे की तरफ 50 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. 2 मेगापिक्सल का एक और लेंस दिया गया है जिसकी मदद से पोट्रेट फोटोग्राफी की जा सकती है. सामने की तरफ सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का एक कैमरा मौजूद है. एंड्रॉयड 14 बेस्ड ऑक्सिजन ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) आधारित क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट दिया जा सकता है. नये नॉर्ड फोन की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है. इसमें 8GB की रैम और 128GB स्टोरेज मिलेगा. वहीं, बड़े वैरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है जिसमें 256 GB स्टोरेज ऑप्शन शामिल है.

ओएस और परफॉर्मेंस

किसी भी फोन को ऑपरेट करने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम यानी की ओएस की जरूरत पड़ती है. ऐसे में OnePlus Nord CE4 Lite 5G स्मार्टफोन आउट-ऑफ-द-बॉक्स एंड्रॉयड एंड्रॉयड 14 बेस्ड लेटेस्ट ऑक्सीजन ओएस के साथ आता है. इस फोन के परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए Qualcomm Snapdragon 695 प्रॉसेसर का प्रयोग किया गया है जो 6 nm आर्किटेक्चर पर बना चिपसेट है.वहीं रैम और स्टोरेज ऑप्शंस की बात करें तो, इसमें 6GB रैम के साथ 128GB का स्टोरेज और 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज का ऑप्शन शामिल है.

पावर और अन्य फीचर्स

OnePlus Nord CE4 Lite 5G स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5500 एमएएच बैटरी दी गई है जो 80 वाट फार्स्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए फोन में 5G, 4G, 3G, 2G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.2, GPS और FM रेडियो के अलावा, चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट के साथ स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड का भी ऑप्शन्स शामिल हैं.

Infinix Note 40 5G Review: सबसे सस्ता वायरलेस चार्जिंग वाला स्मार्टफोन कैसा है?

Xiaomi 14 Civi Review: क्यों फ्लैगशिप किलर साबित हो रहा शाओमी का यह फोन?

Oneplus Nord CE 4 Review: 25 हजार में स्नैपड्रैगन प्रोसेसर वाला फोन, क्या सच में है दमदार?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें