15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

POCO Buds X1 Review: म्यूजिक लवर्स की मौज! दमदार साउंड और ANC वाला ईयरबड्स की जानिए कीमत और फीचर्स

POCO Buds X1 Review: अगर आप भी म्यूजिक के दीवाने हैं और किफायती कीमत में एक दमदार साउंड वाला ईयरबड्स की तलाश कर रहें हैं, तो पोको ने कम कीमत में धांसू ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है. इसके टॉप फीचर्स और कीमत जानने के लिए पढ़ लीजिए यह रिव्यू.

POCO Buds X1 Review: POCO ने इस सप्ताह की शुरुआत में भारत में अपने नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स POCO Buds X1 को लॉन्च कर दिया है. ऐसे में आज हम इस नए ईयरबड्स के ऑडियो क्वालिटी से लेकर बैटरी बैकअप तक के बारे में जानेंगे, तो पढ़ते जाइए यह डिटेल्ड रिव्यू.

POCO Buds X1 में मिलने वाले टॉप फीचर्स

जब आप ईयरबड्स को केस से निकालते हैं तो यह खुद से चालू हो जाता है. इसे बंद करने के लिए आपको बस बड्स को केस में रखना होगा. यह 10 मिनट तक किसी भी डिवाइस से कनेक्ट न होने पर अपने आप बंद हो जाता है. दोनों ईयरबड्स के पीछे टच कंट्रोल हैं जो आपको म्यूजिक चलाने, रोकने या वॉयस असिस्टेंट लॉन्च करने और कॉल एसेप्ट करने या रिजेक्ट करने के काम आते हैं. टच एरिया सबसे ऊपर है, और आप इसे आसानी से एक्सेस कर सकते हैं.

POCO Buds X1 में टाइटेनियम-प्लेटेड पॉलीमर के साथ 12.4mm डायनेमिक ड्राइवर दिया गया है. यह हाई और मिडिल फ़्रीक्वेंसी को अच्छी तरह से हैंडल कर सकता है, लेकिन लो फ्रीक्वेंसी ऑडियो या बास थोड़ा कम है, जिसे आप EQ से मैनेज कर सकते हैं.

नॉइज केंसल करने के लिए एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इस ईयरबड्स में AI नॉइज रिडक्शन भी है, जिसके जरिए बेहतरीन कॉलिंग का अनुभव ले पाएंगे. पोको के इस ईयरबड्स में ट्रांसपेरेंसी मोड भी है जो आपको एंबिएंट साउंड सुनने की अनुमति देता है ताकि आप आसपास की स्थिति और किसी भी संभावित जोखिम को पहचान सकें. कोई अलग से लो-लेटेंसी गेमिंग मोड नहीं है, लेकिन कंपनी का कहना है कि इसमें 60ms लो लेटेंसी मौजूद है.

पोको ईयरबड्स के बैटरी बैकअप की पूरी जानकारी

पोको इस ईयरबड्स में 45mAh की बैटरी दी गई है जो ANC के बिना 7 घंटे की स्टैंडअलोन बैटरी लाइफ का वादा करती है. AAC और नॉइज कैंसलेशन के साथ 50% वॉल्यूम में साढ़े 5 घंटे से थोड़ा ज्यादा तक का समय निकाल देगा. कंपनी दावा करती है कि 480mAh चार्जिंग केस के साथ, यह ANC के बिना 36 घंटे तक की बैटरी लाइफ दोगा. ईयरबड्स के साथ केस को पूरी तरह से चार्ज करने में लगभग 2 घंटे लगते हैं. इसमें फ़ास्ट चार्ज भी है, जिससे आपको 10 मिनट की चार्जिंग के साथ ANC के बिना 2 घंटे का प्लेबैक मिलता है.

कुल मिलाकर, POCO Buds X1 2000 रुपये की कीमत में ANC के साथ अच्छे बजट वाले ब्लूटूथ ट्रू वायरलेस ईयरबड है. यह कॉल नॉइज कैंसलेशन में भी अच्छा काम करता है और अच्छी बैटरी लाइफ देता है. POCO Buds X1 5 अगस्त से फ्लिपकार्ट पर 1,699 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा.

Poco M6 Plus 5G: 108MP कैमरा वाले इस स्मार्टफोन के फीचर्स हैं खास, कीमत जान उछल पड़ेंगे आप

Flipkart Sale: 797 रुपये देकर घर लाएं पोको का धांसू फोन, जानें क्या है खास डील

Flipkart Sale: फ्लिपकार्ट सेल में पोको के इस 5G फोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, कीमत जान झूम उठेंगे आप

Technology Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें