Poco C65 Launch Review : पोको (Poco) ने अपना नया स्मार्टफोन (New Smartphone) पोको सी65 (Poco C65) लॉन्च कर दिया है. किफायती श्रेणी में आया यह स्मार्टफोन (Affordable Smartphone) मीडियाटेक (MediaTek) चिपसेट के साथ आता है. यह फोन HD+ डिस्प्ले (Poco C65 Display) और 5000 mAh की बैटरी (Poco C65 Battery) के साथ आया है.
Poco C65 स्मार्टफोन तीन वेरिएंट्स में आया है और इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा (Poco C65 Availability) जा सकता है. लॉन्च ऑफर (Poco C65 Launch Offer) के तहत यह फोन 1000 रुपये इंस्टैंट डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं. Poco का नया स्मार्टफोन Poco C65, अफॉर्डेबल स्मार्टफोन लाइनअप में आया है. यह फोन मीडियाटेक चिपसेट के साथ आया है. फोन में एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जाएगा. फोन में आपको 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है.
Also Read: 108MP कैमरा और 12GB RAM वाले OnePlus के स्मार्टफोन की घट गई कीमत, जानिए अब कितने में मिलेगाखूबियाें की बात
पोको सी65 स्मार्टफोन में एक एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा. यह फोन 720×1600 पिक्सल रेजॉल्यूशन सपोर्ट के साथ आया है. फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है. यह फोन प्रोटेक्टेड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आया है. फोन एक ऑक्टाकोर MediaTek Helio G85 चिपसेट के साथ आयेगा. फोन में 8 जीबी तक रैम सपोर्ट दिया गया है. इसके साथ ही, यह फोन 8जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ मिलेगा.
Poco C65 स्मार्टफोन में माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट भी दिया गया है. फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट मिलता है. फोन एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम सपोर्ट के साथ आया है. पोको के किफायती फोन में MIUI सपोर्ट दिया गया है. फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल सेंसर का है, वहीं सेकेंड्री कैमरा 2 MP का है. फोन के फ्रंट में 8MP सेल्फी कैमरा वाला है.
Also Read: 10 हजार में मिल रहा 108MP कैमरा, 128GB स्टोरेज और iPhone 15 Pro जैसी लुक वाला स्मार्टफोनDisplay – 6.74 inch
Resolution – 1600×720
Processor – MediaTek Helio G85
OS – Android 13
Front Camera – 8MP
Rear Camera – 50MP + 2MP
RAM – 6GB
Storage – 128GB
Battery – 5,000mAh
कीमत और उपलब्धता की बात
Poco C65 स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में आया है. इसके 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है. इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,499 रुपये है. वहीं, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है.
यह किफायती फोन पेस्टल ब्लू और मैट कलर ऑप्शन में आयेगा. Poco C65 स्मार्टफोन 18 दिसंबर से ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. फाेन पर लॉन्च ऑफर भी है, जिसके तहत आईसीआईसीआई बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से फोन की खरीद पर 1000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा.
Also Read: Redmi 12 Series: चीनी कंपनी ने लॉन्च किये सस्ते 4G – 5G स्मार्टफोन्स, देखें तस्वीरें