25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Realme Buds Air 6 Pro Review: 5 हजार के बजट में कैसे हैं रियलमी के नये ईयरबड्स, जानिए

Realme Buds Air 6 Pro Review: बड्स एयर 6 प्रो में छह माइक्रोफोन के साथ 50db तक का ANC है. बड्स को केस के साथ चार्जिंग में 40 घंटे तक चलाया जा सकता है. ये ईयरबड्स 10 मिनट की चार्जिंग में 8 घंटे का बैटरी बैकअप दे सकते हैं. देखें इसके सभी फीचर्स-

Realme Buds Air 6 Pro Review: रियलमी ने अपने लेटेस्ट ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया है. कई पावरफुल फीचर्स से लैस इन इयरबड्स में सेगमेंट फर्स्ट को-एक्सियल डुअल ड्राइवर्स (11mm + 6mm) दिये गए हैं. इसके साथ ही, ये ईयरबड्स बेहतरीन ANC सपोर्ट वाले भी हैं.

Realme Buds Air 6 Pro ईयरबड्स में डायनैमिक बास बूस्ट, माइंडफ्लो मोड, LDAC HD ऑडियो कोडेक, पर्सनलाइज्ड ऑडियो एल्गोरिद्म, 55ms सुपर लो लेटेंसी मोड, 6-माइक नॉइस कैंसिलेशन शामिल हैं. फुल चार्ज करने पर ये 40 घंटे तक की बैटरी लाइफ देते हैं और इनमें डुअल-डिवाइस कनेक्शन 2.0 फीचर भी मिलता है.

Realme Buds Air 6 Pro के टॉप फीचर्स पर डालें एक नजर

रियलमी बड्स एयर 6 प्रो में छह माइक्रोफोन के साथ 50db तक का ANC मिलता है. रियलमी बड्स एयर 6 प्रो को केस के साथ एक बार की चार्जिंग में 40 घंटे तक चलाया जा सकता है. वहीं बड्स को एक बार की चार्जिंग में 11 घंटे तक चलाया जा सकता है. ये ईयरबड्स 10 मिनट की चार्जिंग में 8 घंटे का बैटरी बैकअप दे सकते हैं. देखें इसके सभी फीचर्स-

ANC यानी ऐक्टिव नॉइज कैंसिलेशन 50dB तक

रियलमी बड्स एयर 6 प्रो में पावरफुल ऐक्टिव नॉइज कैंसिलेशन सपोर्ट मिलता है, जो कॉलिंग के दौरान नॉइस कैंसिलेशन बेहतर करता है और म्यूजिक सुनने के दौरान भी बाहरी नॉइज आपको परेशान नहीं करता है.

Carl Pei की नयी कंपनी Nothing का पहला प्रॉडक्ट TWS Ear 1 कैसा है?

Nothing का सबसे सस्ता फोन इस दिन होगा भारत में लॉन्च, ईयरबड्स और वॉच भी लाइन में

Best Phones: 25000 रुपये में बेस्ट मोबाइल फोन्स पर डालें एक नजर

IPX5 वाटर रेसिस्टेंस

रियलमी बड्स एयर 6 प्रो पसीने और पानी से बचाने के लिए IPX5 वाटर रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आते हैं. यही वजह है कि आप इन्हें वर्कआउट या बारिश के दौरान भी आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं.

मिलेंगे डुअल ड्राइवर्स

रियलमी के इन ईयरबड्स में एक 6mm माइक्रो-प्लानर ट्वीटर और एक 11mm बेस ड्राइवर है, जिसमें हाई-एक्युरेसी वाला डायाफ्राम दिया गया है. इससे यूजर को बेहतरीन म्यूजिक आउटपुट मिलता है.

LDAC और 3D स्पेशल साउंड के साथ HiFi ऑडियो सपोर्ट

रियलमी बड्स एयर 6 प्रो हाई-रेजॉल्यूशन ऑडियो सपोर्ट करते हैं. इससे आप अपने फेवरेट म्यूजिक के हर डीटेल को अच्छे से सुन सकते हैं. 3D स्पेशल साउंड के साथ आप एक इमर्सिव एक्सपीरिएंस पाते हैं.

रियलमी ईयरबड्स की कीमत कितनी है?

बड्स एयर 6 प्रो की कीमत रियलमी ने वैसे तो 4,999 रुपये रखी है, लेकिन 500 रुपये के फ्लैट और 300 रुपये के बैंक ऑफर के साथ इसकी प्रभावी कीमत 4,199 रुपये हो जाती है. ये इयरबड्स सिल्वर ब्लू के अलावा टाइटेनियम ट्वाइलाइट कलर ऑप्शंस में मिलेंगे. इनकी पहली सेल 27 जून को दोपहर 12 बजे रियलमी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें