24GB रैम, 512GB स्टोरेज वाला स्टायलिश स्मार्टफोन Realme P2 Pro 5G कैसा है?
Realme P2 Pro 5G Launch Review 512GB Storage 5200mAh Battery 50MP Camera: चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने भारत में नया फोन लॉन्च किया है. आइए जानते हैं कि कैसा है यह फोन और इसके कौन से फीचर्स हैं खास-
Realme P2 Pro 5G: रियलमी पी2 प्रो 5G स्मार्टफोन भारत में आ गया है. यह स्मार्टफोन Realme P1 Pro के सक्सेसर के तौर पर बाजार में उतारा गया है. इसमें कई नये फीचर्स शामिल किये गए हैं. Realme P2 Pro 5G में 6.7 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रॉसेसर, 12GB तक इनबिल्ट रैम और 12 जीबी तक RAM एक्सपैंशन फीचर दिया गया है. फोन में गेमिंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए जीटी मोड फीचर दिया गया है. इसे पानी और धूल से सुरक्षित रखने के लिए IP65 की रेटिंग मिली है. पावर के लिए 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली इस बड़ी डिवाइस में 5200mAh बड़ी बैटरी मिलती है. यह फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में आया है.
रियलमी पी2 प्रो 5G स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शंस और तीन स्टोरेज वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इसकी शुरुआती कीमत ऑफर्स के तहत 19,999 रुपये है. इस स्मार्टफोन की पहली सेल 17 सितंबर से कंपनी की आधिकारिक साइट और फ्लिपकार्ट पर लाइव होगी.
Realme P2 Pro के स्पेसिफिकेशंस कैसे हैं?
डिस्प्ले : स्मार्टफोन में 6.7 इंच की फुलएचडी+ कर्व्ड सैमसंग एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 2412×1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन, 1200निट्स हाई ब्राइटनेस है.
प्रॉसेसर : फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 710 GPU है. चिपसेट को 8GB/128GB, 12GB/256GB और 12GB/512GB के साथ जोड़ा गया है.
कैमरा : रियलमी पी2 प्रो में 50MP LYT-600 प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है. सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 32MP का शूटर मिलता है.
ओएस : हैंडसेट एंड्रॉयड बेस्ड रियलमी UI 5.0 कस्टम स्किन पर चलता है.
कनेक्टिविटी : कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.2, वाई-फाई 6, GPS और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं.
बैटरी : 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,200mAh की बैटरी फोन में दी गई है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
Realme P2 Pro की प्राइस कितनी है?
8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को 21,999 रुपये में लॉन्च किया गया है, लेकिन ऑफर्स लगाकर इसकी कीमत 19,999 रुपये है. इसका 12GB+256GB वेरिएंट 24,999 रुपये में आया है. इसे ऑफर्स के तहत 21,999 रुपये में लिया जा सकता है. इसके टॉप 12GB+512GB वेरिएंट का लॉन्च प्राइस 27,999 रुपये है, जबकि ऑफर्स का लाभ उठाकर इसे 24,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
Realme P2 Pro की सेल और अवेलेबिलिटी की डीटेल्स क्या हैं?
रियलमी का यह स्मार्टफोन पैरट ग्रीन और ईगल ग्रे कलर में आया है. 17 सितंबर को पहली सेल लाइव होगी. इसे फ्लिपकार्ट, रियलमी वेबसाइट और रियलमी ऐप से खरीदा जा सकेगा. सेल शाम 6 से 8 बजे के बीच लाइव होगी.
Realme GT 6T Review: 25 हजार से कम में आया रियलमी का फ्लैगशिप फोन कैसा है?
Realme 13 Pro Series: रियलमी के ये दो फोन्स में मिल रहे DSLR वाले कैमरा फीचर, यहां जानें कीमत और ऑफर
Realme C61 Review: 7699 रुपये में 32MP कैमरा, बड़ी बैटरी और भी बहुत कुछ…
Realme Buds Air 6 Pro Review: 5 हजार के बजट में कैसे हैं रियलमी के नये ईयरबड्स, जानिए