Redmi Note 14 Pro Plus Review: 30 हजार की रेंज में आया यह फोन अपनी कीमत को कितना जस्टिफाई करता है?

Redmi Note 14 Pro+ 5G की बैटरी वाकई में खास है. यह स्मार्टफोन अत्याधुनिक बैटरी तकनीक के साथ आता है. इसमें सॉलिड इलेक्ट्रोलाइट बैटरी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है. जानिए और क्या है खास-

By Rajeev Kumar | January 12, 2025 3:57 PM

Redmi Note 14 Pro Plus Review: शाओमी की तरफ से Redmi Note 14 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस सीरीज के तहत तीन डिवाइस Redmi Note 14, Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro+ को लॉन्च किया गया है. यह एक मिड रेंज स्मार्टफोन सीरीज है. इस स्मार्टफोन सीरीज में आपको तगड़े फीचर्स के साथ काफी प्रीमियम डिजाइन देखने को मिलता है. शाओमी ने अपने कस्टमर्स की डिमांड को देखते हुए इस मिड-रेंज वो सारी खूबियां दे दी हैं जिनकी यूजर्स सबसे ज्यादा डिमांड करते हैं. आज हम आपके साथ Redmi Note 14 Pro Plus के कुछ खास फीचर्स शेयर करने जा रहे हैं. साथ ही हम जानेंगे इस फोन की कीमत कितनी होगी जिससे आपको ये समझने में आसानी होगी कि इसे खरीदना सही है या नहीं. साथ ही यह भी जानेंगे कि इसमें क्या-क्या खास होने वाला है.

Redmi Note 14 Pro+ के स्पेसिफिकेशन्स

डिजाइन की बात करें तो Xiaomi Redmi Note 14 Pro+ में कई सकारात्मक बदलाव किये गए हैं. इसका लुक और फील पहली नजर में ही प्रीमियम महसूस होता है. यह अब तक का सबसे प्रीमियम Redmi Note फोन है, जिसमें सामने और पीछे कर्व्ड डिस्प्ले के साथ Gorilla Glass Victus 2 प्रोटेक्शन दी गई है. खास बात यह है कि इस कीमत में Victus 2 प्रोटेक्शन मिलना वाकई चौंकाने वाला है, और इस सेगमेंट में यह सुविधा देने वाला यह एकमात्र फोन है. इसके अलावा, इस फोन में IP68 रेटिंग के साथ वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस का फीचर भी दिया गया है, जो इसकी मजबूती को और बढ़ाता है.

फोन का डिस्प्ले कर्व्ड है और इसमें 1.5K रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2650Hz इंस्टेंटेनियस TSR, और 240Hz टच सैंपलिंग रेट दिया गया है. यह डिस्प्ले 6.67-इंच का है, जो ज्यादातर जरूरतों के लिए पर्याप्त है. AMOLED पैनल होने की वजह से डिस्प्ले काफी शार्प और उपयोग में सुखद है. इसके रंग जीवंत हैं, और व्यूइंग एंगल और ब्राइटनेस इस फोन को और भी खास बनाती है.

Xiaomi अपने Redmi Note 14 Pro+ फोन में 200MP सेंसर दे रही है. इसमें 50MP का लाइट फ्यूजन 800 सेंसर दिया गया है, जिसमें 1/1.55 इंच का सेंसर साइज और बड़ा f/1.6 अपर्चर है. इसके अलावा, इसमें 50MP का टेलीफोटो सेंसर है, जो 2.5x ऑप्टिकल जूम प्रदान करता है, और 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर भी मौजूद है. फोन के फ्रंट में 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है.

Xiaomi Redmi Note 14 Pro+ 5G की बैटरी वाकई में खास है. यह स्मार्टफोन अत्याधुनिक बैटरी तकनीक के साथ आता है. इसमें सॉलिड इलेक्ट्रोलाइट बैटरी टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है. इसके अलावा, वोल्टेज बूस्टर चिप, कम तापमान में चार्जिंग, इंस्टैंट पावर-ऑन फीचर और सुरक्षित चार्जिंग नियंत्रण जैसी सुविधाएं इसे और बेहतर बनाती हैं. अगर बात करें इसकी क्षमता की, तो इसमें 6200mAh की बैटरी दी गई है, जो इस सेगमेंट में वाकई बड़ा बदलाव है. सामान्य उपयोग के दौरान यह बैटरी लगभग दो दिनों तक बिना किसी चिंता के चलती है, जो इसे और भी प्रभावशाली बनाती है. यह फोन 90W हाइपरचार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है और सिर्फ एक घंटे से भी कम समय में 0 से 100% तक चार्ज हो जाता है, जो बेहद प्रभावशाली है.

रेडमी नोट 14 प्रो प्लस 5जी 8GB/128GB की कीमत 29,999 रुपये है. वहीं, 8GB/256GB की कीमत 31,999 रुपये है. इसके अलावा, 12GB/512GB की कीमत 34,999 रुपये है.

Redmi Note 14 Pro Review: किफायती दाम पर आया यह फोन कितना दमदार?

Next Article

Exit mobile version