Samsung Galaxy M55s 5G Review: 20 हजार का फोन, गजब कैमरा, दमदार बैटरी, तगड़ी सिक्योरिटी

Samsung Galaxy M55s 5G Review: सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी M सीरीज का नया स्मार्टफोन भारतीय बाजार में उतारा है. मिड-रेंज में आया यह स्मार्टफोन आकर्षक फीचर्स से लैस है. इसका कैमरा, बैटरी दमदार है, तो यिक्योरिटी लाजवाब. आइए, जानते हैं इसकी खूबियों के बारे में विस्तार से-

By Rajeev Kumar | September 28, 2024 6:32 PM
an image

Samsung Galaxy M55s 5G Review: सैमसंग ने भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, नाम है Samsung Galaxy M55s 5G. यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है और Samsung Galaxy M55 5G का अपग्रेड वेरिएंट है. यह OIS के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 120Hz AMOLED डिस्प्ले से लैस है. इसमें Snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट, 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, 50 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर और 5,000mAh की बैटरी 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलता है. नये Samsung Galaxy M55s 5G में रियर पैनल पर ड्यूल-टेक्सचर्ड फिनिश के साथ फ्यूजन डिजाइन दिया गया है. इसकी थिकनेस 7.8mm है और वजन 180 ग्राम है.

Samsung Galaxy M55s 5G: डिस्प्ले

सैमसंग के इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. फोन की पीक ब्राइटनेस 1,000nits है और यह विजन बूस्टर टेक्नोलॉजी के साथ आता है.

Samsung Galaxy M55s 5G: प्रॉसेसर परफॉर्मेंस

यह फोन Snapdragon 7 Gen 1 SoC द्वारा संचालित है और इसमें 16GB तक रैम, जिसमें 8GB वर्चुअल रैम शामिल है, और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है. फोन में 4nm आधारित Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रॉसेसर है, जो चार साल के सॉफ्टवेयर अपडेट और पांच साल के सिक्योरिटी अपडेट के साथ आता है.

Samsung Galaxy M55s 5G: कैमरा

सैमसंग गैलेक्सी एम55एस 5जी फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसका मेन कैमरा 50MP सेंसर (OIS) के साथ है, जबकि 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर भी शामिल हैं. फ्रंट में 50MP का सेंसर है और इसमें डुअल रिकॉर्डिंग फीचर दिया गया है, जिससे यूजर्स एक साथ फ्रंट और बैक, दोनों कैमरों से रिकॉर्डिंग कर सकते हैं.

Samsung Galaxy M55s 5G: सिक्योरिटी फीचर्स

फोन में क्विक शेयरिंग फीचर है, जिससे यूजर्स फोटो, वीडियो और डॉक्यूमेंट आसानी से साझा कर सकते हैं. यह Samsung Knox वॉलेट के साथ आता है, जो सेंसिटिव डेटा और पिन पासवर्ड को सुरक्षित रखने में मदद करता है. यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है.

Samsung Galaxy M55s 5G: कीमत और उपलब्धता

सैमसंग गैलेक्सी M55s 5G दो कलर ऑप्शंस- कोरल ग्रीन और थंडर ब्लैक में आया है. भारत में इसकी कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 19,999 रुपये और 8GB + 256GB मॉडल के लिए 22,999 रुपये है. यह फोन 26 सितंबर से अमेजन, Samsung इंडिया की वेबसाइट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. फोन की खरीद पर 2,000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा, जिससे फोन की प्रभावी कीमत कम हो जाएगी.

Motorola ने सस्ते में लॉन्च किया धाकड़ फोन, पानी में डूब जाए तो भी चलेगा टकाटक

24GB रैम, 512GB स्टोरेज वाला स्टायलिश स्मार्टफोन Realme P2 Pro 5G कैसा है?

Realme GT 6T Review: 25 हजार से कम में आया रियलमी का फ्लैगशिप फोन कैसा है?

Vivo T3 Ultra 5G Price: 50MP सेल्फी कैमरा, 12GB RAM और AI फीचर्स के साथ आया वीवो का नया फोन; कितनी है कीमत?

Redmi 14C: सस्ते दाम पर आया प्रीमियम लुक वाला शाओमी का यह स्मार्टफोन

5G Smartphone Under 10000: 48MP कैमरा 8GB रैम वाला धाकड़ फोन, यहां जान लीजिए सभी खूबियां

Exit mobile version