23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Vivo V40 Series Review: अपनी कीमत को कितना जस्टिफाई करते हैं वीवो के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स?

Vivo V40 Series Review: वीवो ने बीते 7 अगस्त 2024 को अपने वी सीरीज को आगे बढ़ाते हुए Vivo V40 और Vivo V40 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया. इन स्मार्टफोन के बारे में जानने के लिए पढ़ लीजिए यह रिव्यू.

Vivo V40 Series Review: वीवो ने अपने वी सीरीज को आगे बढ़ाते हुए वीवो वी 40 सीरीज को भारत में बीते 7 अगस्त को लॉन्च कर दिया. वीवो वी 40 सीरीज के तहत दो स्मार्टफोन को लॉन्च क्या गया, जिसमें वीवो वी 40 और वीवो वी 40 प्रो मॉडल शामिल है. ऐसे में आज हम वीवो के इन दोनों स्मार्टफोन्स के बारे में इस डिटेल्ड रिव्यू में जानेंगे. इसके लिए पढ़ते जाए इस रिव्यू को अंत तक.

Vivo V40 Pro Price and Features

विवो V40 Pro अपने पिछले मॉडल की तुलना में कई महत्वपूर्ण अपग्रेड पेश करता है. विशेष रूप से, इसमें स्टीरियो स्पीकर और बेहतर IP68 रेटिंग दी गई है, जो धूल और पानी के खिलाफ इसकी मजबूती को बढ़ाता है. इसके अतिरिक्त, इसमें एक बड़ी 5,500mAh की बैटरी, डाइमेंसिटी 9200+ चिपसेट और प्रभावशाली ZEISS-इंजीनियर्ड कैमरा दिया गया है. डिस्प्ले, एक 6.78-इंच FHD+ AMOLED पैनल, 120Hz रिफ्रेश रेट को बरकरार रखता है लेकिन पीक ब्राइटनेस को 4500 निट्स तक बढ़ा देता है, जिससे ब्राइट कंडीशन काफी बेहतर बन जाती है.

Vivo V40 Price and Features

वहीं वीवो V40 की बात करें, तो इसमें Snapdragon 7 Gen 3 प्रॉसेसर का इस्तेमाल किया गया है. फोटोग्राफी के लिए 50MP का मेन कैमरा मौजूद है और 50MP का एक और कैमरा है, जिसका इस्तेमाल अल्ट्रावाइड फोटोग्राफी के लिए किया जा सकता है. इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए सामने की तरफ 50MP का सिंगल लेंस मौजूद है. इसकी कीमत 34,999 रुपये से शुरू होती है. इस फोन में IP68 रेटिंग भी दी गई है.

FeaturesVivo V40Vivo V40 Pro
RAM/ROM8GB/256GB, 12GB/512GB8GB/256GB, 12GB/512GB
Display6.786.78
Processor Snapdragon 7 Gen 3MediaTek 9200+
Battery 5,500mAh5,500mAh
Camera Back – 50+50MP, Front – 50MPBack – 50+50+50MP, Front – 50MP
OS\UIAndroid 14/FunTouch OS 14Android 14/FunTouch OS 14
Price Starting Price 34,999 Starting Price 49,999

Vivo T3 Lite 5G Review: 10 हजार से कम बजट में 50MP Sony कैमरा, और क्या चाहिए!

Vivo Y200 Pro 5G Review: 64MP कैमरा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रॉसेसर के साथ और क्या है खास? जानें

Vivo V30e Vs Vivo V30: कैमरा, फीचर्स और कीमत में बेहतर स्मार्टफोन कौन?

Technology Trending Video

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें