8000 रुपये से कम में Vivo लाया नया स्मार्टफोन, खूबियां जानने के लिए यहां क्लिक करें

Vivo Y18i Price In India: वीवो ने अपना एंट्री लेवल स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है. इसमें 13 मेगापिक्सल का मेन लेंस वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. स्मार्टफोन को 15W की चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी पावर देती है. और क्या हैं खूबियां, जानिए-

By Rajeev Kumar | August 26, 2024 2:39 PM

Vivo Y18i Launch Review: सस्ते दाम पर अगर आप कोई अच्छा सा फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो वीवो ने आपके लिए एक खास फोन बाजार में उतारा है. नाम है- Vivo Y18i. 8000 रुपये से कम कीमत में आये इस फोन में कई खास फीचर्स दिये गए हैं. Vivo Y18i के साथ कंपनी ने अपने किफायती Y-सीरीज में एक और फोन जोड़ दिया है. और खास बात ये है कि यह एंट्री-लेवल वीवो स्मार्टफोन यूनिसॉक चिपसेट के साथ आता है और इसमें 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है.

Vivo Y18i के स्पेसिफिकेशंस कैसे हैं?

Vivo Y18i ब्रांड का लेटेस्ट 4G फोन है. यह स्मार्टफोन Unisoc T612 प्रॉसेसर के साथ आता है.

इस फोन में कंपनी ने Unisoc T612 चिपसेट से लैस प्रॉसेसर दिया है और ये  फोन फनटच OS 14 पर काम करता है, जो Android 14 पर बेस्ड है.

इसमें दी गई LCD स्क्रीन, 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है. इसमें 13MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.

Vivo के इस नये फोन में 6.56 इंच का HD+ (720×1,612 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz और 90Hz के बीच है और इसकी पीक ब्राइटनेस 528 निट्स की है.

डुअल-सिम (नैनो+नैनो) सपोर्ट वाला यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड फनटच OS 14 पर काम करता है.

यह फोन 12nm ऑक्टा-कोर Unisoc T612 चिपसेट से लैस है, जिसे 4GB LPDDR4X रैम के साथ जोड़ा गया है.

वीवो ने नये फोन में एफ/2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ 0.08 मेगापिक्सल के सेकेंडरी कैमरे (एफ/3.0) दिये हैं, जो छोटी डीटेल को भी कैप्चर करने में सक्षम है.

फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा (f/2.2) दिया गया है, जिसका इस्तेमाल सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए किया जा सकता है.

वीवो के नये फोन में 64GB eMMC 5.1 स्टोरेज मिलती है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिये 1TB तक बढ़ाया जा सकता है.

Vivo Y18i में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी दी जाती है, जिसे 15W पर चार्ज किया जा सकता है.

वीवो वाय18आई फोन को धूल और पानी से बचाने के लिए IP54 की रेटिंग मिली हुई है.

कनेक्टिविटी ऑप्शंस के तौर पर इस फोन में Wi-Fi 5, ब्लूटूथ, GPS और USB Type-C पोर्ट शामिल हैं.

फोन में एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिया गया है. फोन के डायमेंशंस लंबाई – 163.63, चौड़ाई – 75.58 और ऊंचाई – 8.39mm और वजन 185 ग्राम है.

Vivo Y18i की कीमत और उपलब्धता की बात

वीवो का यह किफायती स्मार्टफोन केवल एक कॉन्फिगरेशन में आया है. Vivo Y18i के 4GB RAM + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये है.

इसे आप जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं. यह डिवाइस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, Amazon, Flipkart और Croma पर उपलब्ध है.

Moto G45 5G Launch Review: 10 हजार की रेंज में आया मोटोरोला का नया 5जी फोन कैसा है?

7 हजार रुपये में आया शाओमी का तगड़ा फोन, लुक और फील प्रीमियम स्मार्टफोन वाला

Budget Smartphones: 10 हजार से कम में मिल रहे टॉप ब्रांड के ये 5G फोन्स, जानें खासियत

9,999 रुपये में आया iQOO Z9 Lite 5G स्मार्टफोन, खूबियां खुश कर देंगी

Next Article

Exit mobile version