Vivo Y200 Pro 5G Review: 64MP कैमरा, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रॉसेसर के साथ और क्या है खास? जानें

Vivo Y200 Pro 5G Review: चीन की स्मार्टफोन बनानेवाली कंपनी वीवो ने भारतीय बाजार में नया हैंडसेट पेश किया है. इस स्मार्टफोन में सेगमेंट में सबसे पतला 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा. 25 हजार रुपये की रेंज में आया यह फोन कैसा है? आइए जानें-

By Rajeev Kumar | May 31, 2024 4:36 PM
an image

Vivo Y200 Pro 5G Review: स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी वीवो (Vivo Mobiles) ने भारतीय बाजार में अपना वीवो Y200 प्रो 5G स्मार्टफोन (Vivo Y200 Pro 5G Smartphone) को हाल ही में लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि इस स्मार्टफोन में सेगमेंट में सबसे पतला 3D कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है.

Vivo Y200 Pro 5G का डिस्प्ले

वीवो Y200 प्रो 5G में 6.78 इंच की AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले है, जो FHD पिक्सल रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. इसका कुशनिंग स्ट्रक्चर, स्क्रीन टूटने से बचाता है.

50MP सेल्फी कैमरा के साथ आया Samsung Galaxy F55 5G, ये फीचर्स भी दमदार

Vivo Y200 Pro 5G का प्रॉसेसर और OS

वीवो के नये फोन में परफॉर्मेंस के लिए एंड्रॉयड 14 बेस्ड OS मिला है, जिसे रन करने के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 SoC चिपसेट और एड्रेनो 619 GPU दिया गया है. इसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है.

Vivo Y200 Pro 5G का कैमरा

वीवो Y200 प्रो 5G में पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 64MP का मुख्य कैमरा और 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा लगा है.

Realme GT 6T vs Motorola Edge 50 Pro : दोनों में बेहतर कौन? जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ

Vivo Y200 Pro 5G की बैटरी

वीवो का नया 5जी स्मार्टफोन पावर बैकअप के​ लिए 5,000mAh की बैटरी के साथ आता है. इसे 44W का फास्ट चार्जर सपोर्ट करता है.

Vivo Y200 Pro 5G की कीमत और उपलब्धता

यह वीवो फोन 2 कलर वेरिएंट्स और एक ही स्टोरेज और रैम ऑप्शन – 8GB रैम और 128GB स्टोरेज में आता है. इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट, वीवो इंडिया ई-स्टोर और वीवो के पार्टनर ऑफलाइन रिटेल स्टोर के जरिये खरीदा जा सकेगा. स्मार्टफोन की कीमत 24,999 रुपये है. बैंक ऑफर के तहत 2,500 रुपये तक छूट मिल सकती है.

Exit mobile version