Xiaomi Mi Band 8 HyperOS Review: मी बैंड 8 को मिला नया अपडेट, इन दो फीचर्स से यूजर्स का अनुभव होगा और बेहतर
Xiaomi Mi Band 8 HyperOS Review: शाओमी ने अपने स्मार्टफोन्स में हाइपरओएस का अपडेट रिलीज करने के बाद अब Xiaomi Mi Band 8 में भी HyperOS 1.6.222 का अपडेट जारी कर दिया है. इस अपडेट के जरिए दो नए फाचर्स बड़े काम के दिए गए हैं.
Xiaomi Mi Band 8 HyperOS Review: Xiaomi ने Mi Band 8 के लिए HyperOS 1.6.222 का एक नया अपडेट जारी किया है, जिसमें कुछ मजेदार जोड़े नए फीचर्स जोड़े गए हैं. आज के इस लेख में हम इस Mi Band 8 में आए नए अपडेट के बारे विस्तार से जानेंगे और आपको इसके कुछ टॉप फीचर्स की जानकारी देंगे.
Xiaomi Mi Band 8 के लिए HyperOS 1.6.222 अपडेट फेज वाइज पुश किया जा रहा है. कुछ यूजर्स को यह अपडेट पहले ही मिल चुका है. इस अपडेट का उद्देश्य नए फीचर्स के साथ यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाना है.
फोकस नोटिफिकेशन फीचर से काम होगा और भी आसान
इस अपडेट में एक महत्वपूर्ण फीचर को जोड़ा गया है, जिसका नाम फोकस नोटिफिकेशन है. यह फंक्शन यूजर्स को एप्लिकेशन जानकारी की प्रगति दिखाकर ट्रैक पर बने रहने में मदद करता है. इसे यूजर्स को उनके फोन की लगातार जांच किए बिना उनके कार्यों पर सूचित और केंद्रित रखने के लिए डिजाइन किया गया है.
पेड वॉच फेस का मिला सपोर्ट
इस अपडेट में एक और नया फीचर पेड वॉच फेस का सपोर्ट मिला है. यूजर्सअब अपने Mi Band 8 में उपलब्ध विभिन्न वॉच फेस के साथ कस्टमाइज कर सकते हैं, जिससे Mi Band 8 के वॉच फेस को काफी कूल बनाया जा सकता है. इस फीचर्स के जरिए Mi Band 8 यूजर्स अपने वॉच फेस पर तरह-तरह के कस्टमाइजेशन कर सकते हैं.
Jio Bharat J1: मुकेश अंबानी की कंपनी लायी लाइव टीवी और UPI वाला सस्ता फोन, जानिए इसकी खूबियां
JioTag Air Review: खोई हुई चीजों को चुटकियों में खोजकर लाता है सामने, जानें कीमत और फीचर्स