18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Reliance Disney JV: रिलायंस और डिज्नी के बीच पूरा हुआ मर्जर, बनी देश की सबसे बड़ी मीडिया कंपनी

Reliance Disney JV: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, वायाकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड और द वॉल्ट डिज्नी कंपनी ने घोषणा की है कि वायाकॉम 18 के मीडिया और जियोसिनेमा व्यवसायों का स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में विलय पूरा हो गया है.

Reliance Disney JV: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल), वायाकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड (वायाकॉम 18) और द वॉल्ट डिज्नी कंपनी (एनवाईएसई : डीआईएस) (डिज्नी) ने घोषणा की है कि वायाकॉम 18 के मीडिया और जियोसिनेमा व्यवसायों का स्टार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसआईपीएल) में विलय पूरा हो गया है. एनसीएलटी मुंबई, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग और अन्य रेगुलेटिंग अथॉरिटीज की स्वीकृति के बाद यह घोषणा की गई. इसके अलावा रिलायंस ने ज्वाइंट वेंचर में 11,500 करोड़ रुपये (लगभग 1.4 बिलियन यूएस डॉलर) का निवेश किया है. ज्वाइंट वेंचर ने वायाकॉम 18 और आरआईएल को शेयर आवंटित कर दिये हैं.

खास बातें –

रिलायंस ने संयुक्त उद्यम में किया 11,500 करोड़ रुपये का निवेश
नीता एम. अंबानी होंगी रिलायंस और डिज्नी ज्वाइंट वेंचर की चेयरपर्सन

किसकी हिस्सेदारी कितनी?

रिलायंस और डिज्नी के बीच इस लेनदेन में जॉइंट वेंचर का मूल्य पोस्ट-मनी आधार पर ₹ 70,352 करोड़ (लगभग 8.5 बिलियन यूएस डॉलर) माना गया है. संयुक्त उद्यम पर आरआईएल का नियंत्रण रहेगा. इसमें आरआईएल का 16.34%, वायकॉम18 का 46.82% और डिज्नी का 36.84% हिस्सा होगा.

नीता अंबानी होंगी संयुक्त उद्यम की अध्यक्ष

नीता एम. अंबानी संयुक्त उद्यम की अध्यक्ष होंगी, जबकि रणनीतिक मार्गदर्शन के लिए उदय शंकर को संयुक्त उद्यम का उपाध्यक्ष बनाया गया है. भारत में संयुक्त उद्यम पर टीवी और डिजिटल प्लैटफॉर्म के सबसे प्रतिष्ठित और आकर्षक मीडिया ब्रांड हैं. टीवी चैनल्स ‘स्टार’ और ‘कलर्स’ के अलावा डिजिटल प्लैटफॉर्म पर ‘जियोसिनेमा’ और ‘हॉटस्टार’ दर्शकों को मनोरंजन और खेल से जुड़े कंटेंट का व्यापक विकल्प देंगे.

JioStar डोमेन हो गया लाइव, बनेगा Reliance Jio और Disney+ Hotstar का स्ट्रीमिंग प्लैटफाॅर्म?

JioHotstar Domain बिक गया, लेकिन Reliance नहीं, ये हैं खरीदार

JioHotstar के बदले बंदे ने रखी 1 करोड़ की मांग, और Reliance घास ही नहीं डाल रही

Jio Hotstar Domain खरीदकर दिल्ली के लड़के ने लगाया मौके पे चौका, Reliance के सामने रखी करोड़ों की डिमांड, जानें पूरी बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें