18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Robot Suicide Case: रोबोट भी नहीं झेल पाया काम का तनाव, सीढ़ी से कूदकर कर लिया सुसाइड

Robot Suicide Case: दुनिया में पहली बार दक्षिण कोरिया में काम के बोझ के कारण एक रोबोट ने आत्महत्या कर ली है. इस रोबोट ने अपने दफ्तर की सीढ़ियों के ऊपर से नीचे अचानक छलांग लगा दी...

Robot Suicide Case: बदलती टेक्नोलॉजी से दुनिया में तमाम प्रकार के बदलाव हुए हैं. टेक्नोलॉजी के कारण ही इंडस्ट्री में कई सारे रोबोट देखने को मिले हैं जो बिल्कुल मानव जैसे काम कर रहे हैं. यह कहना कतई गलत नहीं होगा कि रोबोट काम करने के क्षेत्र में इंसान का जगह ले लिया है. इंडस्ट्री में बढ़ते रोबोटिक इस्तेमाल के कारण ऑटोमेशन को खुब बढ़ावा मिल रहा है. लेकिन इसी बीच अब एक ऐसी खबर आई है जो लोगों को हैरत में डाल दिया है.

दरअसल, दुनिया में पहली बार दक्षिण कोरिया में काम के बोझ के कारण एक रोबोट ने आत्महत्या कर ली है. इस रोबोट ने अपने दफ्तर की सीढ़ियों के ऊपर से नीचे अचानक छलांग लगा दी जिससे इसके कई सारे मशीनरी पार्ट्स के टुकड़े-टुकड़े हो गए. अब तक के आए रिपोर्ट के मुताबिक गुमी सिटी काउंसिल का यह मेहनती रोबोट हर दिन सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक लगातार दिए गए प्रॉम्प्ट के अनुसार काम करता रहता था.

डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार रहस्यमय परिस्थितियों में गुमी सिटी काउंसिल के इस रोबोट के कलपुर्जे सीढ़ियों के नीचे बिखरे मिले हैं जिसकी जांच शुरू कर दी गई है. आपको बता दें कि रोबोट इमारत की दूसरी और पहली मंजिल की सीढ़ियों के बीच मिला. कोरियाई रोबोट का सुसाइड इनटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दें रहे हैं.

रोबोट की आत्महत्या की खबर इंटरनेट पर वायरल हो चुकी है. सोशल मीडियी प्लेटफॉर्म एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर किसी का कहना है कि उस पर काम का बोझ था. किसी ने कहा बिना ब्रेक व छुट्टियों के काम करने से ऐसा हुआ. किसी ने कहा कि उसकी यूनियन होती तो वह बच जाता.

फिलहाल जांच एजेंसी इसकी जांच कर रही है कि आखिर रोबोट के ऊपर से गिरने के कारण क्या थे. इस रोबोट को बनाने वाली केलीफोर्निया की स्टार्टअप कंपनी ‘बीयर रोबोटिक्स’ भी इसके टुकड़ों की जांच में जुटी हुई है. गुमी सिटी काउंसिल के अधिकारियों के अनुसार रोबोट बहुत लगन से काम करता था. उसके दैनिक कार्यों में नियमित दस्तावेजों की डिलेवरी, शहर का प्रमोशन करना, स्थानीय निवासियों को सूचनाएं देना जैसे कार्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें